13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बैंकिंग सेक्टर में उछाल से सेंसेक्स में 140 अंकों की बढ़त, निफ्टी को 40 अंकों का फायदा

बैंक निफ्टी 272 अंकों की बढ़त, बैंक एक्सचेंज में दिख रहा दबाव निफ्टी 50 में 40 अंकों की बढ़त के साथ 11075 अंकों पर

2 min read
Google source verification

image

Saurabh Sharma

Sep 12, 2019

Share Market Today

Share Market Today : हरे निशान पर खुला शेयर बाजार

नई दिल्ली। गुरुवार 12 सितंबर 2019 को शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला। मौजूदा समय में बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 140.40 अंकों की बढ़त के साथ 37411.22 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 40 अंकों की उछाल के साथ 11075.20 अंकों पर कारोबार कर रहा है। बाजार में यह उछाल बैंकिंग सेक्टर में बढ़त की वजह से देखने को मिल रही है। साथ ही आईसीआईसीआई के शेयरों में करीब 3 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। बीएसई स्मॉल कैप और बीएसई मिड-कैप में क्रमश: 21.57 और 35.11 अंकों की बढ़त दिखाई दे रही है।

यह भी पढ़ेंः-पेट्रोल की कीमत में 6 पैसे और डीजल के दाम में 5 पैसे की बढ़ोतरी, जानिए अपने शहर में दाम

सेक्टोरल इंडेक्स में बढ़त
सेक्टोरल इंडेक्स में बैंक निफ्टी में बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। बैंक निफ्टी में 163.30 अंकों की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं बैंक एक्सचेंज में 246.54 अंकों की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं कैपिटल गुड्स 112.69, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 192.00, मेटल 108.07, तेल और गैस 103.31 अंकों की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं ऑटो सेक्टर में 49.36, हेल्थकेयर 60.83 अंकों की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं आईटी सेक्टर में 44.48 अंक और टेक सेक्टर में 23.08 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है।

यह भी पढ़ेंः-युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, आने वाले महीनों में आ रही हैं बंपर भर्ती

बढ़त और गिरावट वाले शेयर
पहले बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, टाटा स्टील और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर में 3 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं आईओसी और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयरों में 2 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो यस बैंक में 2 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं इंफ्राटेल, भारती एयरटेल, बजाज फिनसर्व और टाटा मोटर्स के शेयरों में 1 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।