scriptशुरुआती गिरावट के बाद शेयर बाजार संभला सेंसेक्स में 79 अंकों की बढ़त, निफ्टी सपाट | Sensex gains 79 points, Nifty flat after initial fall | Patrika News

शुरुआती गिरावट के बाद शेयर बाजार संभला सेंसेक्स में 79 अंकों की बढ़त, निफ्टी सपाट

Published: Oct 09, 2019 09:46:38 am

Submitted by:

Saurabh Sharma

सेंसेक्स 79 अंकों की बढ़त के साथ 37610.55 अंकों पर कर रहा है कारोबार
करीब 16 अंकों की बढ़त के साथ 11142.30 अंकों पर कारोबार कर रहा है

Share market closed

Sensex drops 200 pts due to Corona virus, Moody’s estimates and AGR

नई दिल्ली। दशहरे की छुट्टी के बाद खुले शेयर बाजार में शुरुआती गिरावट देखने को मिली। जिसके थोड़ी देर के बाद बाजार एक बार फिर से हरे निशान पर लौटता हुआ दिखाई दिया। ताज्जुब की बात तो ये है कि इकोनामी को बूस्ट करने के लिए रेपो रेट में गिरावट की गई थी उसका असर उतना बड़ा मार्केट में देखने को नहीं मिला है। आंकड़ों की मानें तो बांबे स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 78.57 अंकों की बढ़त के साथ 37610.55 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 15.90 अंकों की बढ़त के साथ 11142.30 अंकों पर कारोबार कर रहा है। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर में करीब 550 अंकों की बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। बीएसई स्मॉल कैप और बीएसई मिड-कैप दोनों क्रमश: 16.13 और 37.33 अंकों की बढ़त के साथ हरे निशान पर कारोबार करते दिख रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः- 7वें दिन थमी पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती, आज इतने चुकाने होंगे दाम

बैंक निफ्टी में बढ़त
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो बढ़त वाले सेक्टर्स में बैंक निफ्टी ही इकलौता ऐसा सेक्टर है तो तिहाई अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। इसमें 134.15 अंकों की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी ओर ऑटो सेक्टर 37.28, बैंक एक्सचेंज 39.41, कैपिटल गुड्स 25.43, एफएमसीजी 40.17, हेल्थकेयर 27.97, आईटी 32.12, पीएसयू 17.85, टेक 13.84 और तेल और गैस 6.21 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर कंज्यूमर ड्यूरेबल्य 544.58 अंकों की बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं मेटल 11.31 अंकों की गिरावट के साथ है।

यह भी पढ़ेंः- मलेशिया के पूर्व पीएम के भाई समेत कई लोगों पर 710 करोड़ रुपए का जुर्माना

बढ़त और गिरावट वाले शेयर
पहले बात गिरावट वाले शेयरों की करें तो यस बैंक के शेयरों में करीब 7 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी ओर टाइटन 6 फीसदी की गिरावट वाले शेयरों में कारोबार कर रहा हैै। एचसीएल टेक 2.11 फीसदी और ओएनजीसी 1.22 फीसदी और जी लिमिटेड 0.80 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं बढ़त वाले शेयरों की करें तो एमएंडएम में 1.65 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 1.50 फीसदी, अल्ट्रा सीमेंट 1.33 फीसदी, ब्रिटानिया 1.15 फीसदी और कोटक बैंक में 1.03 फीसदी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो