
Moderna vaccine report, market share cross 44000, Nifty at record high
नई दिल्ली। आज एशियाई बाजारों में सुस्ती के बावजूद भारतीय शेयर बाजार ( indian share market ) में तेजी देखने को मिल रही है। जिसकी वजह से अमरीकी बाजारों का रिकॉर्ड प्रदर्शन। जिसका असर स्थानीय स्तर पर दोनों सूचकांकों पर देखने को मिल रहा है। बांबे सटॉट एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स ( sensex ) 44.25 अंकों की बढ़त के साथ 41686.91 अंकों पर कारोबार करता हुआ दिखाई दे रहा है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 ( Nifty 50 ) 16.30 अंकों की बढ़त के साथ 12279.05 अंकों पर कारोबार कर रहा है। छोटी और मझौली कंपनियों की बात करें तो बीएसई स्मॉल कैप 17.06 और बीएसई मिड-कैप 25.32 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। विदेशी निवेश का इंडेक्स सीएनएक्स मिडकैप 28.50 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार करता हुआ दिख रहा है।;
हरे निशान पर सेक्टोरल इंडेक्स
पहले बात सेक्टोरल इंडेक्स की करें तो ऑटो 68.08 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं बैंक एक्सचेंज में 30.35 अंकों बढ़त देखने को मिल रही है। जबकि बैंक निफ्टी 1.70 अंकों की गिरावट के साथ सपाट स्तर पर दिखाई दे रहा है। कैपिटल गुड्स 17.95, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 21.26, एफएमसीजी 24.51, हेल्थकेयर 14.91, आईटी 31.42, मेटल 38.78, तेल और गैस 22.72, पीएसयू 7.89 और टेक 13.28 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
पहले बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो यस बैंक के शेयरों में 2.52 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं इंडसइंड बैंक के शेयरों में 1.06 फीसदी, हीरो मोटर्स 0.99 फीसदी, अडानी पोट्र्स 0.99 फीसदी और जी लिमिटेड 0.86 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं बात गिरावट वाले शेयरों की करें तो एचसीएल टेक के शेयरों की करें तो 0.86, इंफोसिस 0.41 फीसदी, इंफ्राटेल और विप्रो के शेयरों में 0.37 फीसदी और रिलायंस के शेयरों में 0.25 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।
Updated on:
24 Dec 2019 09:51 am
Published on:
24 Dec 2019 09:50 am
बड़ी खबरें
View Allबाजार
कारोबार
ट्रेंडिंग
