16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एशियाई बाजारों में सुस्ती के बावजूद शेयर बाजार में मामूली बढ़त, सेंसेक्स 41687 पर

सेंसेक्स में 44.25 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 41686.91 अंकों पर निफ्टी 50 16.30 अंकों की बढ़त के साथ 12279.05 अंकों पर बड़ी बढ़त ना होने पर भी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान पर मौजूद

2 min read
Google source verification
Moderna vaccine report, market share cross 44000, Nifty at record high

Moderna vaccine report, market share cross 44000, Nifty at record high

नई दिल्ली। आज एशियाई बाजारों में सुस्ती के बावजूद भारतीय शेयर बाजार ( indian share market ) में तेजी देखने को मिल रही है। जिसकी वजह से अमरीकी बाजारों का रिकॉर्ड प्रदर्शन। जिसका असर स्थानीय स्तर पर दोनों सूचकांकों पर देखने को मिल रहा है। बांबे सटॉट एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स ( sensex ) 44.25 अंकों की बढ़त के साथ 41686.91 अंकों पर कारोबार करता हुआ दिखाई दे रहा है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 ( Nifty 50 ) 16.30 अंकों की बढ़त के साथ 12279.05 अंकों पर कारोबार कर रहा है। छोटी और मझौली कंपनियों की बात करें तो बीएसई स्मॉल कैप 17.06 और बीएसई मिड-कैप 25.32 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। विदेशी निवेश का इंडेक्स सीएनएक्स मिडकैप 28.50 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार करता हुआ दिख रहा है।;

यह भी पढ़ेंः-Petrol Diesel Price Today : पेट्रोल में राहत से तीन गुना तेज डीजल में महंगाई की रफ्तार

हरे निशान पर सेक्टोरल इंडेक्स
पहले बात सेक्टोरल इंडेक्स की करें तो ऑटो 68.08 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं बैंक एक्सचेंज में 30.35 अंकों बढ़त देखने को मिल रही है। जबकि बैंक निफ्टी 1.70 अंकों की गिरावट के साथ सपाट स्तर पर दिखाई दे रहा है। कैपिटल गुड्स 17.95, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 21.26, एफएमसीजी 24.51, हेल्थकेयर 14.91, आईटी 31.42, मेटल 38.78, तेल और गैस 22.72, पीएसयू 7.89 और टेक 13.28 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

यह भी पढ़ेंः-न्यू ईयर पर भूटान दे सकता है भारत को झटका, घूमने के लिए हर रोज देने होंगे 23000 रुपए

बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
पहले बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो यस बैंक के शेयरों में 2.52 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं इंडसइंड बैंक के शेयरों में 1.06 फीसदी, हीरो मोटर्स 0.99 फीसदी, अडानी पोट्र्स 0.99 फीसदी और जी लिमिटेड 0.86 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं बात गिरावट वाले शेयरों की करें तो एचसीएल टेक के शेयरों की करें तो 0.86, इंफोसिस 0.41 फीसदी, इंफ्राटेल और विप्रो के शेयरों में 0.37 फीसदी और रिलायंस के शेयरों में 0.25 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।