Share Market News

पिछले 5 दिनों में सेंसेक्स की 6 कंपनियों का बढ़ा मार्केट कैप, RIL रही टॉप पर

टीसीएस के बाजार पूंजीकरण में आई गिरावट छह कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बढ़ा

less than 1 minute read
सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में से 7 का बढ़ा बाजार पूंजीकरण, टीसीएस रही टॉप पर

नई दिल्ली। सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से छह कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 1.26 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ। अधिक लाभ में रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक रहे। शुक्रवार को समाप्त सप्ताह में बढ़त दर्ज करने वाली चार अन्य कंपनियां हिंदुस्तान यूनिलीवर, कोटक महिंद्रा बैंक, आईटीसी और आईसीआईसीआई बैंक हैं। वहीं भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), इन्फोसिस, एचडीएफसी और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (टीसीएस) के बाजार पूंजीकरण में गिरावट देखी गई है।


इन कंपनियों का बढ़ा बाजार पूंजीकरण

समीक्षाधीन सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण सबसे अधिक यानी 34,453.13 करोड़ रुपये बढ़कर 8,29,632.75 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसके बाद एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 24,098.72 करोड़ रुपये बढ़कर 6,80,645.09 करोड़ रुपये, आईसीआईसीआई बैंक का 20,603.11 करोड़ रुपये बढ़कर 2,90,132.25 करोड़ रुपये, कोटक महिंद्रा बैंक का 20,213.04 करोड़ रुपये बढ़कर 3,14,037.87 करोड़ रुपये, आईटीसी का 18,158.46 करोड़ रुपये बढ़कर 3,10,725.34 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 8,659.25 करोड़ रुपये बढ़कर 4,35,062.28 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।


इन कंपनियों को हुआ नुकसान

इसके अलावा दूसरी ओर एसबीआई की बाजार हैसियत में सबसे अधिक गिरावट आई। इसका बाजार पूंजीकरण 18,250.8 करोड़ रुपये घटकर 2,51,004.70 करोड़ रुपये पर आ गया। इन्फोसिस का बाजार मूल्यांकन 9,771.22 करोड़ रुपये घटकर 3,36,022.65 करोड़ रुपये रह गया। टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 3,339.62 करोड़ रुपये घटकर 7,71,752.96 करोड़ रुपये और एचडीएफसी का बाजार मूल्यांकन 2,742.77 करोड़ रुपये घटकर 3,51,528.17 करोड़ रुपये रह गया।


आरआईएल रही टॉप पर

बाजार पूंजीकरण के आधार पर रैंकिंग में शीर्ष पर रिलायंस इंडस्ट्रीज रही। इसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, इन्फोसिस, कोटक महिंद्रा बैंक, आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक और एसबीआई का स्थान रहा।पिछले सप्ताह बंबई शेयर बाजार के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में 807.95 अंक या 2.12 प्रतिशत की बढ़त दर्ज हुई।

Updated on:
29 Sept 2019 11:38 am
Published on:
29 Sept 2019 11:37 am
Also Read
View All

अगली खबर