scriptपिछले पांच दिनों में इन 7 कंपनियों को हुआ 86,880 करोड़ का नुकसान, TCS रही टॉप पर | sensex top 7 companies market cap fall down 86,880 cr rupee | Patrika News

पिछले पांच दिनों में इन 7 कंपनियों को हुआ 86,880 करोड़ का नुकसान, TCS रही टॉप पर

locationनई दिल्लीPublished: Aug 25, 2019 12:03:48 pm

Submitted by:

Shivani Sharma

सेंसेक्स की शीर्ष सात कंपनियों का बाजार पूंजीकरण गिरा
एफएमसीजी कंपनी आईटीसी को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ

TCS

5 दिनों में सेंसेक्स की 10 में से 6 कंपनियों का बढ़ा मार्केट कैप, TCS ने कमाया सबसे ज्यादा मुनाफा

नई दिल्ली। शीर्ष 10 घरेलू कंपनियों में से सात को बीते सप्ताह बाजार पूंजीकरण में सम्मिलित तौर पर 86,879.7 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा। एफएमसीजी कंपनी आईटीसी का बाजार पूंजीकरण इस दौरान सर्वाधिक कम हुआ। आलोच्य सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और भारतीय स्टेट बैंक का बाजार पूंजीकरण कम हुआ। वहीं, टीसीएस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और इंफोसिस का बाजार पूंजीकरण इस दौरान बढ़ा।


इन कंपनियों का गिरा मार्केट कैप

इस दौरान आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 20,748.4 करोड़ रुपये कम होकर 2,89,740.59 करोड़ रुपये, भारतीय स्टेट बैंक का 17,715.4 करोड़ रुपये गिरकर 2,41,946.22 करोड़ रुपये, एचडीएफसी बैंक का 17,335.3 करोड़ रुपये टूटकर 5,91,490.98 करोड़ रुपये और आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 15,084.5 करोड़ रुपये लुढ़ककर 2,55,484.91 करोड़ रुपये पर आ गया।


ये भी पढ़ें: अगले सप्ताह आर्थिक आंकड़े व वायदा-विकल्प से तय होगी शेयर बाजार की चाल


टीसीएस का बढ़ा मार्केट कैप

इसी तरह एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 9,921.2 करोड़ रुपये गिरकर 3,52,202.72 करोड़ रुपये, कोटक महिंद्रा बैंक का एमकैप 5,155.85 करोड़ रुपये कम होकर 2,81,185.14 करोड़ रुपये और रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 919.16 करोड़ रुपये लुढ़ककर 8,08,836 करोड़ रुपये पर आ गया। हालांकि, इस दौरान टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 31,538.79 करोड़ रुपये मजबूत होकर 8,43,367.22 करोड़ रुपये, इंफोसिस का बाजार पूंजीकरण 11,746.94 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 3,44,419.45 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 7,176.31 करोड़ रुपये बढ़कर 4,02,512.28 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।


टीसीएस रही टॉप पर

बाजार पूंजीकरण के हिसाब से टीसीएस शीर्ष पर बनी रही। इसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, इंफोसिस, आईटीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एसबीआई का स्थान रहा।

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार,फाइनेंस,इंडस्‍ट्री,अर्थव्‍यवस्‍था,कॉर्पोरेट,म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो