
सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में से 7 का बढ़ा बाजार पूंजीकरण, टीसीएस रही टॉप पर
नई दिल्ली। आज शेयर बाजार महंगाई, औद्योगिक उत्पादन और बाकी आर्थिक आंकड़ों के आने से शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हो गया। सेंसेक्स में 350 अंकों की तेजी देखने को मिली, वहीं निफ्टी 93 अंकों की बढ़त के साथ बंद हो गया। छोटी और मझौली कंपनियों में बिकवाली देखने को मिली। वहीं विदेशी निवेशकों की ओर से हल्की बिकवाली देखी गई। ऑटो और बैंकिंग सेक्टर बढ़त के साथ बंद हुआ। एफएमसीजी औैर आईटी सेक्टर तेजी के साथ बंद हुआ है। हिंदुस्तान यूनीलीवर के शेयर करीब 5 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए हैं।
शेयर बाजार में तेजी
आज शेयर लगातार दूसरी दिल शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 349.76 अंकों की बढ़त के साथ 41565.90 अंकों पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 93.30 अंकों की बढ़त के साथ 12201.20 अंकों पर बंद हुआ है। वहीं बीएसई स्मॉल कैप और बीएसई मिड-कैप दोनों लाल निशान पर दबंद हुए हैं। दोनों 18.60 और 43.84 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। वहीं विदेशी निवेशकों का इंडेक्स सीएनएक्स मिडकैप 31.90 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ है।
ऑटो बैंकिंग सेक्टर में तेजी
वहीं दूसरी ओर सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो ऑटो सेक्टर सुबह की मायूसी को भूलते हुए बीएसई ऑटो 105.42 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। बैंक एक्सचेंज 264.79 और बैंक निफ्टी 178.40 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। वहीं बीएसई एफएमसीजी 219.50 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। बीएसई आईटी में भी 116.16 अंकों की उछाल देखने को मिली। बीएसई मेटल 60.11, तेल और गैस 21.15 और बीएसई टेक 54.75 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए। दूसरी ओर कैपिटल गुड्स 71.10, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 89.55, बीएसई पीएसयू 37.72 और बीएसई हेल्थकेयर 33.03 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए हैं।
एचयूएल में 5 फीसदी की बढ़त
बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो हिंदुस्तान यूनीलीवर 4.85 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। कोटक महिन्द्रा बैंक 2.27 फीसदी, नेस्ले इंडिया 2.01 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 1.77 और जेएसडब्ल्यू स्टील 1.65 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। वहीं यस बैंक के शेयरों में 4.34 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। भारती इंफ्राटेल 2.15 फीसदी, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन 1.36 फीसदी, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 1.16 फीसदी और इंडसइंड बैंक 1.16 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।
Updated on:
12 Feb 2020 04:10 pm
Published on:
12 Feb 2020 04:08 pm
बड़ी खबरें
View AllShare Market News
कारोबार
ट्रेंडिंग
