9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिनभर की बढ़त गवांकर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 35216 आैर निफ्टी 10717 पर बंद

प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 8 अंको की मामूली बढ़त के साथ 35216 के सपाट स्तर पर आैर निफ्टी 2 अंको हल्की बढ़त के बाद 10717 के सपाट स्तर पर बंद हुआ।

2 min read
Google source verification
Share Market

मुंबर्इ। मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार में शुरुआती बढ़त देखने को मिला। लेकिन दिनभर के कारोबार के दौरान दोपहर में बाजार ने अपनी बढ़त गवां दी। 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 8 अंको की मामूली बढ़त के साथ 35216 के स्तर पर आैर निफ्टी 2 अंको हल्की बढ़त के बाद 10717 के स्तर पर बंद हुआ। बीएसर्इ ने दिनभर के कारोबार के दौरान 35,388 के उपरी स्तर को आैर 35,136 के निचले स्तर को छुआ। कारोबार के अंत में मिडकैप अौर स्माॅलकैप इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुए। बीएसर्इ के स्माॅलकैप इंडेक्स में 3 अंकों की गिरावट के साथ 18,088 के स्तर पर आैर मिडकैप इंडेक्स 35 अंक लुढ़ककर 16,617 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि सीएनएक्स मिडकैप इंडेक्स भी 76 अंकों की गिरावट के साथ 19,791 के स्तर पर बंद हुआ।


हैवीवेट शेयरों का हाल

पूरे दिन के कारोबार के दौरान इंफोसिस , इंडसइंड बैंक, एमएंडएम, एलएंडटी आैर टाटा मोटर्स के शेयरो में दबाव देखने को मिला। जबकि आर्इसीअार्इसीआर्इ बैंक, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, आयशर मोटर्स, एसबीआर्इ , एक्सिस, भारती एयरटेल आैर पावर ग्रिड काॅर्पोरेशन के शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली।


दोपहर 12 बजे - सेंसेक्स में लगातार 60-70 अंकों की तेजी बरकरार है जबिक निफ्टी 10750 के करीब कराेबार कर रहा है। हालंकि आॅटो इंडेक्स में सुबह से ही बिकवाली का दौर देखने को मिल रहा है। आज वित्तीय स्टाॅक्स में तेजी देखने को मिल रहा है। पीएसयू बैंकों के इंडेक्स में 2 फीसदी की तेजी देखी जा रही है। दिग्गज शेयरों में आर्इसीआर्इसीआर्इ बैंक, एसबीआर्इ आैर एचपीसीएल में अच्छी खरीदारी का माहौल देखने को मिल रहा वहीं एमएंडएम, इंडसइंड बैंक अौर एलएंडटी के शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं।


सुबह 09:30 बजे - पिछले दिन अच्छे कारोबार के बाद अाज हफ्ते दूसरे कारोबारी दिन (मंगलवार) को भी शेयर बाजार की शुरूअात तेजी के साथ हुर्इ। आज शेयर बाजार की शुरुआत में सेंसेक्स 111 अंको की बढ़त के साथ 35320 के स्तर पर खुला वहीं निफ्टी भी 22 अंको की मामूली तेजी के साथ 10737 के स्तर पर खुला। मिडकैप आैर स्माॅलकैप के शेयरो में भी तेजी देखने को मिल रही है। बीएसर्इ का मिडकैप 43 अंकों की बढ़त के साथ 16695 के स्तर पर आैर स्माॅलकैप 62 अंको की तेजी के साथ 18154 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सीएनएक्स मिडकैप की बात करें तो इसमें भी 23 अंकों की बढ़त देखने को मिल रही जिसके बाद ये 19890 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आइटी, आॅटो आैर मेटल सेक्टर को छोड़ बाकी सभी सेक्टर हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं। सबसे अधिक तेजी फार्मा सेक्टर में देखने को मिल रही है।