8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अगस्त के पहले दिन ही धड़ाम हुआ शेयर बाजार, 462 अंक टूटा सेंसेक्स, निफ्टी 11100 के नीचे

सेंसेक्स 462 अंक लुढ़ककर 37,018 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी भी 138 अंकों की गिरावट के साथ 10,980 के स्तर पर बंद हुआ।

2 min read
Google source verification

image

Ashutosh Kumar Verma

Aug 01, 2019

Share Market

नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार के लिए अगस्त माह की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। आज सप्ताह के चौथे कारोबार दिन एक बार फिर बाजार में गिरावट का दौर रहा। हालांकि, अंतिम घंटे में रिकवरी भी देखने को मिली, जिसके बाद निफ्टी 11,100 के करीब बंद होने में कामयाब रहा। पिछले दिन अच्छी बढ़त के बाद मेटल स्टॉक्स इसे कायम नहीं रख सका।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 462 अंक लुढ़ककर 37,018 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर निफ्टी भी 138 अंकों की गिरावट के साथ 10,980 के स्तर पर बंद हुआ।

लाल निशान पर मिडकैप व स्मॉलकैप इंडेक्स

मिडकैप व स्मॉलकैप भी आज लाल निशान पर बंद हुये। गुरुवार को दिनभर के कारोबार के बाद बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 133 अंकों की बढ़त के साथ 12,558 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 101 अंकों की गिरावट के साथ 13,542 के स्तर पर बंद हुआ। सीएनएक्स मिडकैप इंडेक्स की बात करें तो यह भी 155 अंक लुढ़ककर 15,765 के स्तर पर बंद हुआ।

मेटल सेक्टर में भारी बिकवाली

सेक्टोरल फ्रंट पर आज कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर को छोड़कर बाकी सभी सेक्टर्स लाल निशान पर बंद हुए। लगातार दूसरे दिन कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर में बढ़त देखने को मिली। लाल निशान पर बंद होने वाले सेक्टर्स में आज ऑटो, कैपिटल गुड्स, एफएमसीजी, फार्मा, आईटी, मेटल, टेक, पीएसयू और ऑयल एंड गैस सेक्टर्स शमिल रहे। सबसे अधिक गिरावट मेटल सेक्टर में रहा। बैंक निफ्टी में आज भी 508 अंकों की गिरावट दर्ज की गई, जिसके बाद यह 28,367 के स्तर पर बंद हुआ।

क्या रहा दिग्गज शेयरों का हाल

दिग्गज शेयरों की बात करें तो इसमें आज भारती इंफ्राटेल, विप्रो, मारुति सुजुकी इंडिया, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, आयशर मोटर्स, हीरो मोटोकॉर्प, बजाज ऑटो के शेयरों में तेजी रहे। इनमें आज 0.59 फीसदी से लेकर 1.86 फीसदी की तेजी रही। गिरावट वाले दिग्गज शेयरों की बात करें तो इसमें आज वेदांता, जेएसडब्ल्यू स्टील, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, टाटा मोटर्स, हिंडाल्को इंडस्ट्री के शेयर्स शामिल रहे। इनमें आज 4.09 फीसदी से लेकर 5.61 फीसदी की गिरावट रही।