
Stock market closed at one month low, Yes Bank shares fell 10 percent
नई दिल्ली। आज एशियाई और अमरीकी बाजारों में गिरावट के चलते भारतीय शेयर बाजार ( indian share market ) में शुरुआती गिरावट देखने को मिल रही है। ऑटो सेक्टर ( auto sector ) और बैंकिंग सेक्टर ( banking sector ) बड़ी गिरावट ओर बढ़ रहे हैं। वहीं कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर ( Consumer Durables Sector ) में लुढ़क रहा है। आयशर मोटर्स ( Eicher Motors ) और टाटा मोटर्स ( Tata Motors ) के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं टेक महिंद्रा और विप्रो के शेयर में गिरावट देखने को मिल रही है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स ( sensex ) 89.35 अंकों की गिरावट के साथ 41468.65 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 ( Nifty 50 ) 24 अंकों की गिरावट के साथ 12231.85 अंकों पर कारोबार कर रही है।
बैंकिंग और ऑटो सेक्टर में गिरावट
आज सेक्टोरल इंडेक्स में बड़े सेक्टर्स गिरावट देखने को मिल रही है। ऑटो सेक्टर 58.28 और बैंक एक्सचेंज 99.73 एवं बैंक निफ्टी 113.70 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 37.27, बीएसई आईटी 58.46, बीएसई मेटल 4.12 और टेक 19.63 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं बढ़त वाले सेक्टर्स की बात करें तो कैपिटल गुड्स 23.45, एफएमसीजी 24.52, हेल्थकेयर 48.17, तेल और गैस 23.92 और पीएसयू 11.40 अंकों की बढ़त देखने को मिल रही है। विदेशी निवेश का इंडेक्स सीएनएक्स मिडकैप 34.70 अंकों की बढ़त देखने को मिल रही है। बीएसई स्मॉल कैप और बीएसई मिड-कैप में क्रमश: 44.23 और 18.57 अंकों की बढ़त देखने को मिल रही है।
बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
पहले बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो भारती इंफ्राटेल के शेयर में 1.45 फीसदी, कोल इंडिया 0.92 फीसदी, डॉ रेड्डी 0.82 फीसदी, ब्रिटानिया 0.51 फीसदी और एलटी के शेयरों में 0.45 फीसदी बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो टेक महिंद्रा के शेयरों में 1.75 फीसदी, आयशर मोटर्स 1.13 फीसदी, इंडसइंड बैंक 0.93 फीसदी, विप्रो 0.84 फीसदी और हीरो मोटर्स के शेयरों की बात करें तो 0.72 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।
Updated on:
31 Dec 2019 10:38 am
Published on:
31 Dec 2019 09:59 am
बड़ी खबरें
View Allबाजार
कारोबार
ट्रेंडिंग
