30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चीन में कोरोना वायरस का प्रकोप से शेयर बाजार बड़ी गिरावट की ओर, सेंसेक्स 150 टूटा

सेंसेक्स 147.45 अंकों की गिरावट के साथ 41418.45 अंकों पर निफ्टी 50 45.90 अंकों की गिरावट के साथ 12155.30 अंकों पर कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में देखने को मिल रही 300 से ज्यादा अंकों की तेजी

2 min read
Google source verification
Share Market

share market falls due to Corona virus in china, Sensex breaks 150

नई दिल्ली। चीन में कोरोना वायरस का प्रकोप गहराने के कारण विदेशी बाजारों से उत्साहवर्धक संकेत नहीं मिलने से गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार के दौरान सुस्ती बनी हुई है। सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 150 अंकों से ज्यादा टूट चुका है। वहीं निफ्टी 50 भी 12,150 के आसपास कारोबार कर रहा है। बाजार के जानकार बताते हैं कि चीन में कोरोना वायरस के नए मामलों में इजाफा होने की रिपोर्ट आने के कारण एशियाई बाजारों से उत्साहहीन संकेत मिला है जिसके चलते भारतीय शेयर बाजार में बिकवाली का दबाव देखा जा रहा है। वहीं दूसरी ओर ऑटो और बैंकिंग सेक्टर में गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 300 से ज्यादा अंकों की तेजी देखने को मिल रही है। छोटी और मझौली कंपनियों के इंडेक्स में दबाव देखने को मिल रहा है। विदेशी निवेशकों की ओर से भी बिकवाली देखने को मिल रही है।

शेयर बाजार में कोरोना का दबाव
भारतीय शेयर बाजार में कोरोना का दबाव देखने को मिल रहा है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 147.45 अंकों की गिरावट के साथ 41418.45 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 45.90 अंकों की गिरावट के साथ 12155.30 अंकों पर कारोबार कर रहे हैं। बीएसई स्मॉल कैप 4.33 अंक और बीएसई मिड-कैप 58.86 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं विदेशी निवेशकों का इंडेक्स सीएनएक्स मिडकैप 90.80 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।

सेक्टोरल इंडेक्स पद दबाव
अगर बात सेक्टोरल इंडेक्स की करें तो बैंकिंग और ऑटो सेक्टर में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। बीएसई ऑटो 118.85 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं बैंक एक्सचेंज 264.53 और बैंक निफ्टी 196.90 अंकों की अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है। कैपिटल गुड्स 69.03, बीएसई एफएमसीजी 7.45, बीएसई मेटल 121.03 और तेल और गैस 58.23 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर में 318.20 अंकों की बढ़त देखने को मिल रही है। बीएसई हेल्थकेयर 15.87, बीएसई आईटी 38.32, बीएसई पीएसयू 11.88 और बीएसई टेक 12.27 अंकों की बढ़त देखने को मिल रही है।

बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
पहले बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो यस बैंक के शेयरों में करीब 4 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 2.92 फीसदी, जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज 2.71 फीसदी, टाइटन कंपनी 2.34 फीसदी और डॉ रेड्डी लेबोरेटरीज 1.01 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं कोल इंडिया 1.83, जेएसडब्ल्यू स्टील 1.67 फीसदी, एक्सिस बैंक 1.67 फीसदी, एचसीएल टेक्नॉलजी 1.56 फीसदी और अदानी पोट्र्स एंड एसईजेड 1.54 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।

Story Loader