scriptशुरुआती गिरावट के बाद उबरा बाजार, सेंसेक्स 178 अंक ऊपर, निफ्टी में बढ़त, रिलायंस में उछाल | Share Market gain after initial fall, Sensex up 178 pts, Ril surge | Patrika News

शुरुआती गिरावट के बाद उबरा बाजार, सेंसेक्स 178 अंक ऊपर, निफ्टी में बढ़त, रिलायंस में उछाल

Published: Mar 11, 2020 10:05:56 am

Submitted by:

Saurabh Sharma

सेंसेक्स 178.71 अंकों की बढ़त के साथ 35813.66 अंकों पर कर रहा है कारोबार
रिलायंस के शेयरों में देखने को मिल रही जबरदस्त, 4 फीसदी का देखने को मिला उछाल

sensex.jpg

Share Market gain after initial fall, Sensex up 178 pts, Ril surge

नई दिल्ली। शुरुआती गिरावट के बाद शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी देखने को मिल रही है। विदेशी बाजारों में तेजी आने और रिलायंस और यस बैंक के शेयरों में तेजी आने की वजह से बाजार मेें उछाल देखने को मिल रहा है। बात सेंसेक्स की करें तो 178 अंकों की तेजी देखने को मिल रही है। वही दूसरी ओर निफ्टी में करीब 36 अंकों की बढ़त दिखाई दे रही है। इससे पहले बाजार 165 अंकों की गिरावट के साथ खुला था। वहीं दूसरी ओर वहीं दूसरी ओर मुकेश अंबानी की स्वामित्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में बड़ी तेजी देखने को मिल रही है। आरआईएल के शेयरों में करीब 4 फीसदी कर तेजी देखने को मिल रही है। सोमवार को रिलायंस के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी। जिसकी वजह से रिलायंस के मार्केट कैप को एक लाख करोड़ रुपए का नुकसान हो गया था। यह नतीजा यह हुआ कि मुकेश अंबानी को एशिया के सबसे अमीर शख्स का ताज गंवाना पड़ा। अब वो चीन के सबसे अमीर शख्स जैक से पीछे हो गए हैं। अगर रिलायंस के शेयरों में यही तेजी बनी रही तो मुकेश अंबानी एक बार फिर से एशिया के सबसे अमीर शख्स बन सकते हैं।

आईटी सेक्टर में बड़ी गिरावट
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो आईटी सेक्टर में बड़ी गिरावट देखने को मिल रहा है, आज सेक्टर 238.66 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं टेक सेक्टर 65 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। बीएसई एफएमसीजी 44.67, बीएसई मेटल 43.11 और तेल और गैस 2.21 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर बैंकिंग सेक्टर के तहत बैंक एक्सचेंज 183.51 और बैंक निफ्टी 138.50 अंकों की बढ़त देखने को मिल रही है। बीएसई स्मॉल कैप 127.45, बीएसई मिड-कैप 110.20 और विदेशी निवेशकों का इंडेक्स सीएनएक्स मिडकैप 111.20 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। बीएसई ऑटो 66.89, कैपिटल गुड्स 51.94, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 98.84, बीएसई हेल्थकेयर 42.51 और बीएसई पीएसयू 14.05 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।

यस बैंक और रिलायंस के शेयरों में तेजी
वहीं दूसरी ओर यस बैंक के शेयरों में लगातार दूसरे दिन बड़ी तेजी देखने को मिल रही है। बैंक का शेयर 14.82 फीसदी की बढ़त के साथ 24.40 रुपए प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज के शेयरों में 5.58 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। सोमवार को बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में 4.65 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही हैै। जिसके बाद कंपनी का शेयर 1,166 रुपए प्रति शेयर पर आ गया है। भारती इंफ्राटेल 4.34 फीसदी और हीरो मोटोकॉर्प 2.18 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो गेल इंडिया 3.58 फीसदी, सिपला 3.05 फीसदी, इंफोसिस 3.03 फीसदी, आईटीसी 2.14 फीसदी और टेक महिन्द्रा के शेयरों में 2.01 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।

ट्रेंडिंग वीडियो