
Share Market good start with economic recovery, RIL AGM will be eyeing
नई दिल्ली। वैश्विक अर्थव्यवस्था ( Global Economy ) के रिकवर होने के संकतों और मॉडरना कंपनी द्वारा कोरोना वैक्सीन ट्रायल ( Coroa Vaccine Trial ) में एंटी बॉडी बनने के दावों से अमरीकी बाजार में जोश भरा और बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं आज एशियाई बाजारों में भी तेजी का माहौल देखने को मिल रहा है। वहीं विप्रो के तिमाही नतीजों ( Wipro Q1 Results ) के उम्मीद से बेहतर आए हैं। जिसकी वजह से आज भारतीय शेयर बाजार ( Indian Share Market ) में आज अच्छी तेजी तेजी देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी ओर रिलायंस एजीएम ( Reliance AGM ) की शुरुआत से पहले शेयरों में बढ़त है। ऐसे में शेयर बाजार ( Share Market ) की नजर आज इस एजीएम पर भी रहने वाली है। मौजूदा समय में सेंसेक्स ( Sensex ) 300 से ज्यादा अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर निफ्टी 50 ( Nifty 50 ) में भी 90 से ज्यादा अंकों की बढ़त देखने को मिल रही है।
बाजार में जोश
आज शेयर बाजार में इकोनॉमी के रिकवर होने की खबरों ने जोश भर दिया है। जिसकी वजह से आज बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 319.50 अंकों की बढ़त के साथ 36352.56 अंकों पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 91.75 अंकों की बढ़त के साथ 10699.10 अंकों पर खुला। जबकि मंगलवार को सेंसेक्स 650 अंकों की गिररावट के साथ्र बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 50 में भी 190 अंकों से ज्यादा की गिरावट देखने को मिलीी थी। वहीं छोटी और मझौली कंपनियों की बात करें तो दोनों का अच्छा सपोर्ट देखने को मिल रहा है। बीएसई स्मॉलकैप 49.54 अंक और बीएसई मिड-कैप 67.50 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर विदेशी निवेशकों का इंडेक्स सीएनएक्स मिडकैप 104 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।
आईटी और बैंकिंग सेक्टर में बढ़त
आज आईटी और बैंकिंग सेक्टर में तेजी देखने को मिल रही है। बैंक एक्सचेंज और बैंक निफ्टी दोनों 220 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर आईटी सेक्टर में 201.36 अंको की तेजी देखने को मिल रही है। बीएसई ऑटो 91.41, कैपिटल गुड्स 44.44, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 81.58, बीएसई एफएमसीजी 40.39, बीएसई हेल्थकेयर 73.60, बीएसई मेटल 55.45, तेल और गैस 81.88, बीएसई पीएसयू 43.63 और टेक सेक्टर 89.63 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।
विप्रो के शेयरों में शानदार बढ़त
उम्मीद से बेहतर तिमाही नतीजे आने की बदौलत कंपनी के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। मौजूदा समय में विप्रो का शेयर करीब 13 फीसदी की तेजी के साथ भाग रहा है। वहीं टेक महिंद्रा के शेयरों में करीब 4 फीसदी की तेज देखने को मिल रही है। एक्सिस बैंक 3.42 फीसदी, इंफोसिस के शेयरों में 3.02 फीसदी और टाटा स्टील के शेयरों में 2.35 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी ओर भारती एयरटेल 1.22 फीसदी, आईओसीएल 0.64 फीसदी, श्री सीमेंट 0.56 फीसदी, यूपीएल 0.50 फीसदी औ आईटीसी के शेयरों में 0.31 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।
Updated on:
15 Jul 2020 10:13 am
Published on:
15 Jul 2020 10:11 am
बड़ी खबरें
View Allबाजार
कारोबार
ट्रेंडिंग
