
Ril could not recover falling market, closed on red mark for 3rd day
Share Market। अमरीकी बांड यील्ड के बाद अब ट्रेजरी यील्ड भी 13 महीनों के उच्च स्तर पर पहुंचने के कारण एशियाई बाजारों समेत भारतीय शेयर बाजार ( Share Market ) में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। आज सेंसेक्स सुबह 450 से ज्यादा अंकों तक टूट गया और 50000 अंकों के नीचे आ गया है। जबकि निफ्टी भी करीब 70 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रही है। बैंकिंग और आईटी सेक्टर में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। जबकि एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक दोनों में गिरावट है।
शेयर बाजार में गिरावट
शेयर बाजार में विदेशी संकेतों के कारण गिरावट देखने को मिल रही है। सुबह 9 बजकर 40 मिनट पर बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 282.42 अंकों की गिरावट के साथ 49,854.16 अंकों पर कारोबार कर रहा है। जबकि समान समय पर निफ्टी 50 64.90 अंकों की गिरावट के साथ 14,780.20 अंकों पर कारोबार कर रहा है। बीएसई स्मॉल कैप 93.02, बीएसई मिड-कैप 58.05 और विदेशी निवेशकों का इंडेक्स सीएनएक्स मिडकैप 51.60 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।
बैंकिंग सेक्टर में गिरावट
आज बैंकिंग सेक्टर में गिरावट का माहौल है। बैंक एक्सचेंज 309.97 अंक और बैंक निफ्टी 360.50 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। बीएसई आईटी 102.75, टेक 42.50 और कैपिटल गुड्स 4.41 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में सबसे ज्यादा 186.42 अंकों की तेजी देखने को मिल रही है। बीएसई मेटल 121.81, बीएसई ऑटो 90.67, बीएसई एफएमसीजी 64.09, तेल और गैस 52.93, बीएसई पीएसयू 21.01 और बीएसई हेल्थकेयर 10.98 अंकों की तेजी देखने को मिल रही है।
बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
पहले बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो टाटा मोटर्स के शेयरों में 2.42 फीसदी की तेजी देखने को मिल है। गेल इंडिया 2 फीसदी, यूपीएल 1.66 फीसदी, टाटा स्टील 1.50 फीसदी और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी 1.35 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रही है। वहीं दूसरी ओर एचडीएफसी बैंक 3.04 फीसदी, हाउसिंग डेवलपमेंट फायनांस कॉरपोरेशन 2.70 फीसदी, पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया 1.76 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 1.61 फीसदी और टेक महिन्द्रा 1.27 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा हैै।
Updated on:
31 Mar 2021 10:08 am
Published on:
31 Mar 2021 10:04 am
बड़ी खबरें
View Allबाजार
कारोबार
ट्रेंडिंग
