11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रेड वाॅर के बीच बिकवाली के दबाव में टूटा शेयर बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान पर कर रहे कारोबार

बीएसर्इ सेंसेक्स 90 अंक की गिरावट के साथ 35457 के स्तर पर खुला। निफ्टी 31 अंकों की गिरावट के साथ 10,769 के स्तर पर खुला।

2 min read
Google source verification
Share Market

ट्रेड वाॅर के बीच बिकवाली के दबाव में टूटा शेयर बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान पर कर रहे कारोबार

मुंबर्इ। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन की शुरुआत में घरेलू बाजार में दबाव देखने को मिल रहा है। आज एिशयार्इ बाजारों में कमजोरी के बाद घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत भी गिरावट के साथ हुर्इ। 30 शेयरों वाला बीएसर्इ सेंसेक्स 90 अंक की गिरावट के साथ 35457 के स्तर पर खुला। निफ्टी 31 अंकों की गिरावट के साथ 10,769 के स्तर पर खुला। बाजार के शुरुआती दौर में एसबीआर्इ, एचपीसीएल, बीपीसीएल, आर्इसीआर्इसीआर्इ बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज अौर टाटा स्टील के शेयरों में दबाव देखने को मिल रहा है। वहीं डाॅ रेड्डीज लैब्स, भारती एयरटेल, आेएनजीसी आैर एचडीएफसी बैंक के शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है।


आज के कारोबार में मिडकैप आैर स्माॅलकैप इंडेक्स की बात करें तो इसमें भी बिकवाली का दबाव देखने को मिल रहा है। बीएसर्इ का स्माॅलकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी की गिरावट के साथ 16780 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं मिडकैप इंडेक्स में भी 0.24 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है।


सभी सेक्टोरियल इंडेक्स लाल निशान पर
सेक्टोरिलय इंडेक्स में फार्मो सेक्टर को छोड़ बाकी सभी सेक्टर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। आॅटो, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, एफएमसीजी, आर्इटी, मेटल आैर आॅयल एंड गैस के शेयरों में बिकवाली का माहौल देखने को मिला रहा है। कारोबार के शुरुआती दौर में आॅयल एंड गैस के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट देखी जा रही हैं। यदि बैंक निफ्टी की बात करें ताे इसमें भी 56 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है जिसके बाद ये 26353 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।


1 पैसे की बढ़त के साथ खुला रुपया
मंगलवार को रुपए की शुरुआत सपाट स्तर पर हुर्इ। डाॅलर के मुकाबले रुपया 1 पैसे की बढ़त के साथ 67.98 के स्तर पर खुला। वहीं इसके पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार को डाॅलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे की बढ़त के साथ 67.99 के स्तर पर बंद हुआ था।


एशियार्इ बाजार में कमजोरी
ट्रेड वाॅर के असर से दुनियाभर के शेयर बाजार सहमें हुए दिखार्इ दे रहे हैं। आज सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन एशियार्इ बाजारों में भी इसका असर देखने को मिल रहा है। एशियार्इ बाजार में निक्केर्इ 0.9 फीसदी आैर एसजीएक्स निफ्टी 50 अंकों की गिरावट के साथ आज का कारोबार कर रहे हैं। जापान के निक्केर्इ की बात करें तो इसमें भी 0.88 फीसदी की कमजोरी देखी जा रही है जिसके बाद ये 22,480 के स्तर पर कारोबार करता हुआ नजर आ रहा है। कोरिया के कोस्पी में भी 0.63 फीसदी की कमजाेरी देखने को मिल रही है। चीन का शंघार्इ कम्पोजिट 58 अंक लुढ़ककर 1665 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं हैंग सेंग की बात करें तो इसमें 571 अंकाें की बड़ी गिरावट दर्ज की जा रही है जिसके बाद ये 29737 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। दरअसल अमरीका अौर चीन के बीच चल रहे ट्रेड वाॅर में अब ट्रंप की नजर चीन से आयात होने वाले 200 अरब डाॅलर के प्रोडक्ट्स पर है जिसपर उन्होंने 10 फीसदी की अतिरिक्त ड्यूटी लगाने को कहा है।