
मोदी सरकार के आने से बाजार में आई तेजी, Sensex 623 और Nifty 187 अंक उछल कर हुआ बंद
नई दिल्ली। ( Share Market Opening ) 16 जुलाई यानी मंगलवार को शेयर बाजार में बाजार काफी उतार चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं। जहां प्री ओपन में सेंसेक्स ( sensex ) 200 अंकों की बढ़त के साथ खुला था। वहीं निफ्टी 50 ( nifty 50 ) 11600 अंकों पर संघर्ष कर रहा था। सवा 9 बजे मार्केट में बिकवाली लौटी और मार्केट लाल निशान की ओर भाग गया। उस समय सेंसेक्स 22.65 अंकों की गिरावट के साथ 38874.06 अंकों पर कारोबार करता हुआ पाया गया। वहीं निफ्टी 9.55 अंकों की गिरावट के साथ रहा। साढ़े 9 बजे के बाद सेंसेक्स और निफ्टी ने एक बार फिर से पलटी मारी और सेंसेक्स हरे निशालन पर लौट गया।
सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी
मौजूदा समय में शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 120.74 अंकों की बढ़त के साथ 39017.45 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 36.35 अंकों की बढ़त के साथ 11624.70 अंकों पर कारोबार करता हुआ दिखाई दे रहा है। बीएसई मिडकैप और बीएसई स्मॉलकैप की बात करें तो दोनों क्रमश: 14.30 और 12.42 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।
बैंकिंग और ऑयल सेक्टर में तेजी
सेक्टोरल इंडेक्स में बैंकिंग और ऑयल सेक्टर में तेजी देखने को मिल रही है। बैंक एक्सचेंज 156.65 और बैंक निफ्टी 131.55 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 112.29, मेटल 96.68, ऑयल एंड गैस 91.87 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा हैै। वहीं ऑटो सेक्टर में 69.48, आईटी 67.48 और टेक में 23.51 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।
बढ़त और गिरावट वाले शेयर
बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो ओएनजीसी, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, पॉवरग्रिड और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी ओर टीसीएस, एमएंडएम, एचसीएल टेक, बजाज ऑटो, और विप्रो जैसी कंपनियों में गिरावट देखने को मिल रही है।
Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्ट्री, अर्थव्यवस्था, कॉर्पोरेट, म्युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.
Published on:
16 Jul 2019 10:15 am
बड़ी खबरें
View AllShare Market News
कारोबार
ट्रेंडिंग
