
हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार की जाेरदार शुरुआत, सेंसेक्स 237 अंक उछला, रुपए में भी तेजी
मुंबर्इ। वैश्विक बाजारों मे तेजी के बाद आज सप्ताह के पहले दिन घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत मजबूती के साथ हुर्इ। आज 30 शेयरों वाला बीएसर्इ सेंसेक्स 237 अंकों की तेजी के साथ 35,464 के स्तर पर खुला। 50 शेयरों वाला एनएसर्इ का निफ्टी 61 अंक उछलकर 10,575 के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार के दौरान हीरो मोटोकाॅर्प, एलएंडटी, बजाज फाइनेंस, टाइटन कंपनी, एचडीएफसी बैंक, आर्इसीअार्इसीआर्इ बैंक, डाॅ रेड्डीज लैब्स, इंडसइंडट बैंक, एचपीसीएल, टाटा मोटर्स, बीपीसीएल, गेल के शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। जबकि अनंत राज, व्हर्लपूल, संघी इंंडस्ट्रीज, सेटीन के शेयरों में 5 फीसदी तक दबाव देखा जा रहा है।
सुबह 09:30 बजे- बाजार खुलने के थोड़ी देर बाद कारोबार के चाल में हल्की गिरावट देखने को मिला। फिलहाल सेंसेक्स 53 अंकों की तेजी के साथ 35,280 के स्तर पर आैर निफ्टी 50 14 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 10,710 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
हालांकि मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में दबाव नजर आ रहा है। बीएसई के मिडकैप इंडेक्स में 0.25 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है, जबकि निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स सपाट नजर आ रहा है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स भी सपाट नजर आ रहा है। लेकिन बाजार शुरु होने के थोड़े देर बाद बीएसर्इ के मिडकैप आैर सीएनएक्स मिडकैप में तेजी देखने को मिल रही है।
सेक्टोरियल इंडेक्स का हाल
सेक्टोरिलयल इंडेक्स में आज आर्इटी सेक्टर को छोड़कर बाकी सभी सेक्टर में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। सबसे अधिक तेजी आॅटो आैर आॅयल एंड गैस सेक्टर में देखी जा रही है। आॅटो सेक्टर 107 की तेजी के साथ 24,742 के स्तर पर आैर आॅयल एंड गैस सेक्टर 111 अंकों की तेजी के साथ 14,452 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आर्इटी सेक्टर में 7 अंको की मामूली गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं हरे निशान पर कारोबार करने वाले दूसरे सेक्टर्स में कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, एफएमसीजी, फार्मा, मेटल सेक्टर शुमार हैं।
10 पैसे की मजबूती के साथ खुला रुपया
आज डाॅलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे मजबूती के साथ 66.96 पर खुला है। पिछले कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भी रुपये में शानदार रिकवरी देखने को मिली थी और डॉलर के मुकाबले रुपया 35 पैसे की बढ़त के साथ 67.06 के स्तर पर बंद हुआ था।
Published on:
04 Jun 2018 09:53 am
बड़ी खबरें
View AllShare Market News
कारोबार
ट्रेंडिंग
