31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाजार में भरा जोश, निवेशकों को 1.80 लाख करोड़ रुपए का हुआ फायदा

शेयर बाजार में बाज अच्छा जोश देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स 450 से ज्यादा अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। जबकि निफ्टी में 136 अंकों की तेजी देखने को मिल रही है।

2 min read
Google source verification

image

Saurabh Sharma

Mar 26, 2021

Market marginally ahead of RBI MPC results, TCS shares booked profit

Market marginally ahead of RBI MPC results, TCS shares booked profit

नई दिल्ली। ग्लोबल मार्केट से मिले अच्छे संकेतों के कारण शेयर बाजार में अच्छी रिकवरी देखने को मिल रही है। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन निवेशकों में दो दिनों के नुकसान के बाद जोश आ गया है। बाजार में तेजी के कारण सुबह के 15 मिनट के कारोबार में निवेशकों 1.80 लाख करोड़ रुपए की कमाई हो गई हैै। जबकि दो दिनों में सेंसेक्स 1500 से ज्यादा अंकों की गिरावट पर आ गया था। मौजूदा समय में सेंसेक्स 450 से ज्यादा अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। जबकि निफ्टी 50 14600 से ज्यादा अंकों पर कारोबार कर रहा है।

यह भी पढ़ेंः-Silver Price Today: ऑलटाइम हाई से 15 हजार रुपए सस्ती हुई चांदी, जानिए कितने हुए दाम

शेयर बाजार में रिकवरी
आज शेयर बाजार में अच्छी रिकवरी देखने को मिल रही है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 433.56 अंकों की तेजी के साथ 48873.68 अंकों पर कारोबार कर रहा है। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 136.65 अंकों की तेजी 14,461.55 अंकों पर कारोबार कर रही है। बीएसई स्मॉल कैप 241.91 अंक, बीएसई मिडकैप 258.97 अंक और विदेशी निवेशकों का इंडेक्स सीएनएक्स मिडकैप 341.50 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।

यह भी पढ़ेंः-Gold Price Today: यही सोना खरीदने का सही समय, 12 हजार रुपए तक सस्ता हुआ सोना

बैंकिंग सेक्टर में तेजी
आज बैंकिंग सेक्टर में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। बैंक एक्सचेंज 511.29 अंक, बैंक निफ्टी 471.70 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। जबकि बीएसई ऑटो 341.02, कैपिटल गुड्स 304.88, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 493.23 अंक, बीएसई एफएमसीजी 148.03 अंक, बीएसई हेल्थकेयर 66.28, बीएसई आईटी 35.96 अंक, बीएसई मेटल 179.45, तेल और गैस 158.50, बीएसई पीएसयू 89.55 और टेक 34.32 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः-Petrol Diesel Price Today : दो दिन की राहत के बाद महानगरों में आई स्थिरता, जानिए अपने शहर के दाम

बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
बढ़त वाले शेयरों की बात की बात करें तो टाटा मोटर्स 3.01 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार रहा है। जबकि बजाज फाइनसर्व 2.95 फीसदी, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 2.90 फीसदी, गेल इंडिया 2.62 फीसदी और भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन के शेयर में 2.36 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। जबकि गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया 0.79 फीसदी, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस 0.30 फीसदी, सिपला 0.25 फीसदी और डॉ रेड्डी लेबोरेटरीज 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।

Story Loader