16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Unlock 1.0 के पहले फेज में Share Market ने मारी दहाड़, Sensex पहुंचा 35 हजार अंकों के करीब

सेंसेक्स में देख्खने को मिल रही है 600 से ज्यादा अंकों की तेजी, 34882 अंकों पर कारोबारनिफ्टी 50 में 171 अंकों की देखने को मिली बढ़त, 10313 अंकों पर कर रहा है कारोबारबैंकिंग सेक्टर में देखने को मिल रही है बढ़त, एसबीआई के शेयरों में 4 फीसदी की तेजी

2 min read
Google source verification

image

Saurabh Sharma

Jun 08, 2020

Share Market

Share market roar in 1st phase of Unlock, Sensex reach near 35000 mark

नई दिल्ली। विदेशी शेयर बाजारों में शानदार तेजी और बैंकिंग सेक्टर ( Banking Sector ) में बढ़त की वजह से आज भारतीय शेयर बाजार ( Indian Share Market ) में शानदार तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स ( Sensex ) 600 से ज्यादा अंकों की तेजी के साथ करीब 35 हजार अंकों के करीब कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 50 ( Nifty 50 ) में भी अच्छी तेजी देखने को मिल रही है, जो 10300 से ज्यादा अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। दूसरी ओर प्राइवेट बैंकों के साथ देश का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ( State Bank Of India ) भी 4 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं फार्मा सेक्टर ( Pharma Sector ) को छोड़ सभी अच्छी तेजी देखने को मिल रही है।

शेयर बाजार में अच्छी तेजी
आज शेयर बाजार में अच्छी बढ़त देखने को मिल रही है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख्ख सूचकांक सेंसेक्स 610 अंकों की तेजी के साथ 34992 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 171 अंकों की बढ़त के साथ 10313 अंकों पर कारोबार कर रहा है। बीएसई स्मॉल कैप 210, बीएसई मिड-कैप 122 और विदेशी निवेशकों का इंडेक्स सीएनएक्स मिडकैप 189 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

लगातार दूसरे दिन आम आदमी की जेब को झटका, जानिए Petrol And Diesel पर कितने बढ़ गए दाम

फार्मा को छोड़ सभी तमें अच्छी तेजी
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो फार्मा को छोड़ सभी अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। बीएसई फार्मा करीब 93 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर बैंङ्क्षकग सेक्टर में बड़ी बढ़त देखने को मिल रही है। बैंक एक्सचेंज और बैंक निफ्टी क्रमश: 725 और 672 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। कंज्यूमर ड्यूरेबल्य सेक्टर भी 600 से ज्यादा तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। तेल और गैस 283.69, कैपिटल गुड्स 301.70, बीएसई ऑटो 159.01, बीएसई आईटी 137.21, बीएसई मेटल 110.92, बीएसई पीएसयू 137.53, बीएसई एफएमसीजी 76.73 और बीएसई टेक 62.20 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था।

Canara Bank के बाद अब IOB ने दी ग्राहकों को राहत, सस्ता किया लोन पर ब्याज

बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
पहले बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो प्राइवेट और सरकारी बैंकों के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। इंडसइंड बैंक 7.20 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस और एसबीआई के शेयरों में 4 से 5 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। टाइटन कंपनी के शेयरों में 5.63 फीसदी और टाटा मोटर्स के शेयरों में 4.47 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो सिपला 1.23 फीसदी, भारती इंफ्राटेल 1.16 फीसदी, डॉ रेड्डी लेबोरेटरीज 1.10 फीसदी, श्री सीमेंट्स 00.77 फीसदी और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज के शेयरों में 0.51 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।