scriptलगातार दूसरे दिन 425 अंकों की तेजी तक भागा शेयर बाजार, निफ्टी 12220 अंकों के पार | Share market rose 425 pts in 2nd consecutive day, Nifty crossed 12220 | Patrika News

लगातार दूसरे दिन 425 अंकों की तेजी तक भागा शेयर बाजार, निफ्टी 12220 अंकों के पार

locationनई दिल्लीPublished: Feb 12, 2020 10:54:02 am

Submitted by:

Saurabh Sharma

सेंसेक्स 425.15 अंकों की बढ़त के साथ 41641.29 अंकों पर कर रहा है कारोबार
निफ्टी 50 112.15 अंकों की बढ़त के साथ 12220.05 अंकों पर कर रहा है कारोबार
बैंकिंग और एफएमसीजी सेक्टर में बढ़त, एचयूएल के शेयर में 4 फीसदी से ज्यादा की बढ़त

Share Market Today

Share Market Today : हरे निशान पर खुला शेयर बाजार

नई दिल्ली। विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से बुधवार को घरेलू शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत तेजी के साथ हुई। आरंभिक घंटे के कारोबार के दौरान सेंसेक्स 370 अंकों से ज्यादा उछला और निफ्टी भी 100 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ 12,200 के ऊपर बना हुआ था। उसके बाद शेयर बाजार की तेजी लगातार दूसरे दिन 425 अंकों तक पहुंच गई। वहीं निफ्टी 50 ने भी लगातार दूसरे दिन शतक लगाया। बैंकिंग और एफएमसीजी सेक्टर में तेजी माहौल देखने को मिल रहा है। वहीं हिंदुस्तान यूनीलीवर के शेयरों में 4 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिल रही है। छोटी और मझौली कंपनियों के शेयरों में तेज का माहौल बना हुआ है।

शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी का माहौल
आज शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी का माहौल बना हुआ है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 425.15 अंकों की बढ़त के साथ 41641.29 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 112.15 अंकों की बढ़त के साथ 12220.05 अंकों पर कारोबार करता हुआ दिखाई दे रहा है। वहीं दूसरी ओर छोटी और मझौली कंपनियों के शेयरों का साथ देखने को मिल रहा है। बीएसई स्मॉल कैप 32.91 अंकों की बढ़त के साथ 14782.86 अंको पर कारोबार कर रहा है। वहीं बीएसई मिड-कैप 58.96 अंकों की बढ़त के साथ 15894.61 अंकों पर कारोबार कर रहा है। विदेशी निवेशकों का इंडेक्स सीएनएक्स मिडकैप 28.20 अंकों की बढ़त के साथ 18234.40 अंकों पर कारोबार कर रहा है।

यह भी पढ़ेंः- Petrol Diesel Price Today : एक महीने में चौथी बार पेट्रोल और डीजल के दाम में बदलाव नहीं

सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी
बात सेक्टोरल इंडेक्स की करें तो बैंक एक्सचेंज 303.78 और बैंक निफ्टी 252.40 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। बीएसई एफएमसीजी 214.25 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। बीएसई आईटी में 114.17 अंकों की बढ़त देखने को मिल रही है। बीएसई ऑटो 95.58, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 61.71, बीएसई मेटल 49.65, तेल और गैस 4.92, बीएसई पीएसयू 10.92, टेक 59.66 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर कैपिटल गुड्स 54.70 अंक और बीएसई हेल्थकेयर 1.85 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
बढ़त और गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो हिंदुस्तान यूनीलीवर के शेयरों में 4.80 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। हाउसिंग डेवलपमेंट फायनांस कॉरपोरेशन 1.76 फीसदी, नेस्ले इंडिया 1.67 फीसदी, एशियन पेंट्स 1.49 फीसदी और कोटक महिन्द्रा बैंक 1.39 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो यस बैंक के शेयरों में 3.93 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। गेल इंडिया 1.01 फीसदी, सिपला 0.98 फीसदी, भारती इंफ्राटेल 0.96 फीसदी और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन 0.78 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो