29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 35025 पर, निफ्टी भी 10650 के करीब

सेंसेक्स में 100 अंको को उछाल देखने को मिला वहीं निफ्टी भी 10,650 के करीब खुला। सुबह में सेंसेक्स 110.25 अंक खुलकर 35,025 के स्तर पर खुला।

2 min read
Google source verification
Share Market

मुंबर्इ। आज (सोमवार) को हफ्ते शेयर बाजार की शुरूअात बढ़त के साथ हुर्इ। अाज के कारोबार के शुरूआती दौर में सेंसेक्स में 100 अंको को उछाल देखने को मिला वहीं निफ्टी भी 10,650 के करीब खुला। सुबह में सेंसेक्स 110.25 अंक खुलकर 35,025 के स्तर पर खुला। जबकि निफ्टी 30 अंको की बढ़त के साथ 10649 के स्तर पर खुला। मिडकैप आैर स्माॅलकैप के शेयरों की बात करें तो इसमें अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसर्इ मिडकैप इंडेक्स में 0.44 फीसदी की बढ़त के साथ 18070.36 के स्तर पर है वहीं मिडकैप की बात करें तो ये भी 0.38 फीसदी की बढ़त के साथ 16624.65 के स्तर पर नजर आ रहा है।

इन शेयरो में तेजी

कारोबार के शुरूआती दौर में भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक, हिंडाल्को आैर महिन्द्रा एंड महिन्द्रा टाॅप गेनर्स में शामिल हैं। वहीं दूसरी तरफ विप्रो, एनटीपीसी , ल्यूपिन आैर एचपीसीएल के शेयरों में नुकसान देखने को मिला है। इंफोसिस के शेयरों में भी 1 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है।


फार्मा सेक्टर में बिकवाली

आज के कारोबार की बात करें तो सिर्फ फार्मा सेक्टर को छोड़कर बाकी सभी सेक्टर्स में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। सबसे अधिक तेजी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स के शेयरों में देखने को मिल रही है। इसके अलावा आॅटो, कैपिटल गुड्स, एफएमसीजी, आइटी, मेटल आैर आॅयल एंड गैस के शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है।


एशियार्इ बाजारों मिलाजुला संकेत

एशियार्इ बाजारों में भी आज मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। जापान का निक्केर्इ 100 अंकों की कमजोरी के साथ 22372 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। चीन का हैंग सेंग 163 vad अंकों की बढ़त के साथ 30090 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। काेरिया के कोस्पी आज बंद है। एसजीएक्स निफ्टी की बात करें तो इसमें 22.50 अंक की बढ़ोतरी देखने को मिल रही जिसके बाद ये 10689 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।


हल्की बढ़त के साथ खुला रुपया

अाज हफ्ते के पहले कारोबारी दिन डाॅलर के मुकाबले रुपए की शुरूआत हल्की बढ़त के साथ हुर्इ। अाज डाॅलर के मुकाबले रुपए की शुरूअात 4 पैसे की बढ़त के साथ 66.82 के स्तर पर खुला। वहीं इसके पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को डाॅलर के मुकाबले रुपया 66.86 के स्तर पर बंद हुआ था।

Story Loader