26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

103 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी भी 24 अंक उछला

बीएसर्इ सेंसेक्स 103 अंकों की बढ़त के साथ 35,319 के स्तर पर बंद हुआ जबकि निफ्टी में भी तेजी देखने को मिला।

2 min read
Google source verification
Share Market

मुंबर्इ। सुबह खराब शुरूआत के बाद के कारोबार में थोड़ी मजबूती देखने को मिली। बीएसर्इ सेंसेक्स 103 अंकों की बढ़त के साथ 35,319 के स्तर पर बंद हुआ जबकि कारोबार में अंत में निफ्टी में भी तेजी देखने को मिला। निफ्टी 24 अंकों की बढ़त के साथ 10,742 के स्तर पर बंद हुआ। बीएसर्इ का सेंसेक्स दिनभर के दौरान 35,163 के निचले स्तर को आैर 35,389 के स्तर को छुआ। बीएसर्इ का मिडकैप इंडेक्स 81 की गिरावट के साथ 16,554 के स्तर पर बंद हुआ वहीं स्माॅलकैप 7 अंकों की बढ़त के साथ 18,116 के स्तर पर बंद हुआ।


बीएसर्इ के शेयरों की बात करें तो इसमें टाटा मोटर्स (2.89 फीसदी), एशयिन पेंट्स (1.53 फीसदी), टाटा स्टील(1.44 फीसदी), टीसीएस (1.42 फीसदी) आैर एक्सिस बैंक (1.30 फीसदी) में खरीदारी देखी गर्इ। वहीं बजाज आॅटो (-0.63 फीसदी), एचडीएफसी (-0.55 फीसदी), एसबीआर्इ (-0.52 फीसदी), सन फार्मा (-0.49 फीसदी) आैर मारुति सुजुकी (-0.48 फीसदी) का गिरावट देखी गर्इ।


एनएसर्इ में आज अच्छे कारोबार करने वाले शेयरों में टाटा मोटर्स (3.01 फीसदी), टाइटन कंपनी (1.61 फीसदी), टाटा स्टील (1.53 फीसदी), भारती इंफ्राटेल (1.51 फीसदी) आैर टीसीएस (1.40 फीसदी) शामिल हैंं। जबकि दबाव वाले शेयरों की बात करें तो इसमें भारत पेट्रोलियम (-1.97 फीसदी), अल्ट्रा टेक सीमेंट (-1.91 फीसदी), बजाज फाइनेंस (-0.96 फीसदी), एसबीआर्इ (-0.80 फीसदी) आैर विप्रो (-0.75 फीसदी) शामिल है।


कारोबार के अंत में पीएसयू बैंक समेत आॅयल एंड गैस, एफएमसीजी आैर फार्मा सेक्टर में बिकवाली देखने को मिली। जो सेक्टर हरे निशान पर बंद हुए, उनमें अाॅटो, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, आर्इटी आैर मेटल सेक्टर है। बैंक निफ्टी भी 69 अंकों की बढ़त के साथ 26159 के स्तर पर बंद हुआ।


कैसी रही थी सुबह में बाजार की शुरूअात

आज सुबह में कारोबार के शुरूआत में गिरावट के साथ हुर्इ थी। सुबह में 30 शेयरों वाल प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 52 अंकाें की गिरावट के साथ 35163 के स्तर पर कारोबार की शुरूआत किया निफ्टी भी 17 अंकों की गिरावट के साथ 10701 के स्तर पर कारोबार आज के कारोबार के शुरूआत किया। शुरूअाती दौर में बीएसर्इ के मिडकैप आैर स्माॅलकैप के शेयरों में भी सुस्ती का दौर देखने को मिला। सुबह के कारोबार के दौरान आज के दिग्गज शेयरों में हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, भारती इंफ्राटेल, एचसीएल टेक्नोलाॅजी, टेक महिन्द्रा, वेदांता, टीसीएस, आेएनजीसी, टाटा स्टील, इंफोसिस आैर विप्रो के शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली। जबकि हिन्दुस्तान पेट्राेलियम, भारत पेट्रोलियम, इंडियन अाॅयल काॅर्पोरेशन, आर्इसीआर्इसीआर्इ बैंक, एसबीआर्इ, एचडीएफसी, भारती एयरटेल आैर एक्सिस बैंक के शेयरों में दबाव देखने को मिला था।