18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वैश्विक दबाव में बिगड़ी बाजार की चाल, 400 अंक टूटकर खुला सेंसेक्स जबकि निफ्टी में भी गिरावट

मिडकैप आैर स्माॅलकैप इंडेक्स में बिकवाली देखने को मिल रहा है। बीएसर्इ का मिडकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी की गिरावट के साथ खुला। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में भी 1 फीसदी की कमजोरी देखने को मिली है।

2 min read
Google source verification
Share Market

वैश्विक दबाव में बिगड़ी बाजार की चाल, 400 अंक टूटकर खुला सेंसेक्स जबकि निफ्टी में भी गिरावट

नर्इ दिल्ली। खराब वैश्विक संकेतों के बाद आज शुक्रवार को सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शेयर बाजार की शुरुआत एक बार फिर गिरावट के साथ हुर्इ। शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स आैर निफ्टी करीब 1 फीसदी टूटकर खुला। सेंसेक्स 400 अंकों की गिरावट के साथ खुला जबकि निफ्टी 10,300 के नीचे फीसल गया। मिडकैप आैर स्माॅलकैप इंडेक्स में बिकवाली देखने को मिल रहा है। बीएसर्इ का मिडकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी की गिरावट के साथ खुला। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में भी 1 फीसदी की कमजोरी देखने को मिली है। बीएसर्इ के स्माॅलकैप इंडेक्स की बात करें तो इसमें भी 0.80 फीसदी की गिरावट दर्ज की जा रही है।


सुबह 10:00 बजे - बाजार खुलने के करीब 45 मिनट बाद में बिकवाली देखने को मिली। बीएसर्इ सेंसेक्स 330 अंक यानी 0.95 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा वहीं निफ्टी 50 भी 110 अंक यानी 1.05 फीसदी लुढ़ककर कारोबार कर रहा है।


सेक्टोरियल इंडेक्स में आज आर्इटी, आॅटो, प्राइवेट बैंका आैर रियल्टी सेक्टर के शेयरों में बिकवाली देखने काे मिल रहा है। बैंक निफ्टी भी 0.50 फीसदी लुढ़ककर 25.056 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। फार्मा, मीडिया, पीएसयू बैंक व पावर के शेयरों की बात करें तो इनमें अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। आॅयल एंड गैस के शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिल रही है।


दिग्गज शेयरों का हाल

दिग्गज शेयरों में आर्इटीसी, पावर ग्रिड काॅर्पोरेशन आॅफ इंडिया, गेल इंडिया, हिंदुस्तान यूनीलीवर, एनटीपीसी, एशियन पेन्ट्स, आर्इसीआर्इसीआर्इ बैंक आैर सन फार्मा के शेयरों में लिवाली का दौर देखने को मिल रहा है। इनमें 0.62 फीसदी से लेकर 2.16 फीसदी की तेजी दर्ज की जा रही है। वहीं बिकवाली वाले शेयरों की बात करें तो इसमें इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, यस बैंक, बजाज फाइनेंस, अडानी पोर्ट्स, आयशर मोटर्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस आैर हीरो मोटाेकाॅर्प के शेयर शामिल हैं। इनमें -2.27 फीसदी से लेकर -20 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिल रही है।