
शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत, बंधन बैंक के शेयर्स 20 फीसदी तक टूटे
नर्इ दिल्ली। वैश्विक बाजार में मिलेजुले संकेत के बाद सोमवार को सप्ताह के पहले कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुर्इ। निफ्टी ने आज के कारोबार की शुरुआत 11,000 के नीचे तो वहीं सेंसेक्स करीब 100 अंकों की गिरावट के साथ शुरुआत की। सोमवार को सेंसेक्स 89 अंकों यानी 0.24 फीसदी की गिरावट के साथ 36138 के स्तर पर आैर निफ्टी 52 अंक यानी 0.47 फीसदी की गिरावट के साथ 10,878 के स्तर पर खुला। बंधन बैंक के शेयरों में करीब 20 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिल रही है। बीएसर्इ का स्माॅलकैप इंडेक्स 323 अंकों की गिरावट के साथ 14107 के स्तर पर आैर मिडकैप इंडेक्स 316 अंकाें की गिरावट के साथ 14446 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं सीएनएक्स मिडकैप इंडेक्स भी 451 अंकों भारी गिरावट के साथ 16703 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
अधिकतर सेक्टोरियल इंडेक्स लाल निशान पर
सोमवार को सेक्टोरियल इंडेक्स में एफएमसीजी आैर आर्इटी सेक्टर को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरियल इंडेक्स लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। एफएमसीजी में 17 अंकों की बढ़ोतरी व आर्इटी सेक्टर में 132 अंकों की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। आज शुरुआती कारोबार में कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, मेटलत्र, व अाॅटो सेक्टर में भी भारी गिरावट देखने को मिल रही है। इन सेक्टर्स मे 400 अंकों से भी अधिक की गिरावट दर्ज की जा रही है। बैंक निफ्टी की बात करें तो ये भी 245 अंकों की जोरदार गिरावट के साथ 24876 के स्तर कारोबार कर रहा है।
दिग्ग्ज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों में आज टीसीएस, गेल इंडिया, भारती इंफ्राटेल, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, विप्रो आैर आर्इसीआर्इसीआर्इ बैंक के शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो इसमें कोटक महिंद्रा बैंक, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा स्टील, अदानी पोर्ट्स आैर बजाज आॅटो के स्टाॅक्स शामिल है।
एशियार्इ बाजारों में मिलाजुला संकेत
सोमवार को सप्ताह के पहले कारोबारी दिन एशियार्इ बाजारों में मिला-जुला कारोबार देखने देखने को मिल रहा है। सोमवार को नए जारी अांकडे के मुताबिक चीन के निर्माण सेक्टर के ग्रोथ की रफ्तार धीमी हो गर्इ है। जापान का निक्केर्इ 0.39 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं कोरिया के कोस्पी में भी 0.1 फीसदी की तेजी देखने काे मिल रही हैै। एसजीएक्स निफ्टी की बात करें तो ये 11 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। बीते शुक्रवार को सेंसेक्स व निफ्टी की अच्छी शुरुआत के बाद अक्टूबर 2008 के बाद से किसी एक माह में सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली। सितंबर माह में निफ्टी में 700 अंक आैर सेंसेक्स में 2400 की गिरावट हुर्इ है। हालांकि बाजार में रिकवरी का दौर भी देखने को मिला।
Published on:
01 Oct 2018 10:01 am
बड़ी खबरें
View Allबाजार
कारोबार
ट्रेंडिंग
