12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिकवाली के बीच लाल निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार, संसेक्स 2,713 और निफ्टी 757 अंक लुढ़का

बाजार में गिरावट का दौर जारी 2700 से ज्यादा अंको की गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

2 min read
Google source verification
stock exchange

नई दिल्ली: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन भी शेयर मार्केट में पूरे दिन बिकवाली का माहौल रहा है। और आखिरकार संसेक्स 2,713 और निफ्टी 757 अंकों की गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुआ । आज तेल-गैस शेयरों में भी काफी गिरावट देखी गई है। सेंसेक्स के जिन शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिल रही है उनमें इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक और ऐक्सिस बैंक प्रमुख हैं। वहीं निफ्टी पर जेएसडब्ल्यू स्टील, वेदांता, हिंडाल्को को सबसे ज्यादा गिरावट का सामना करना पड़ा वहीं यस बैंक ने रिवाइवल प्लान के बाद मार्केट में अच्छा कमबैक किया । यस बैंक के शेयर्स में लगभग 58 फीसदी का उछाल देखा गया है। लेकिन एसबीआई आईपीओ बाजार की इस गिरावट का शिकार हो गए ।

31 मार्च से पहले निपटा लें ये काम, आपकी इंकम पर भी पड़ेगा असर

वहीं अगर कमोडिटी की बात करें तो आज सोने में रिकवरी देखने को मिल रही है, लेकिन चांदी में जोरदार बिकवाली हावी है। कोरोना वायरस के चलते मार्केट में क्रूड ऑयल औऱ गैस पर दबाव का दौर जारी है।

कुछ प्रोमोटर्स ने बाजार में चल रही इस गिरावट का फायदा उठाया है।और सस्ते दामों में बाजार से शेयर उठाए गए हैं। TATA SONS ने हाल ही में की ग्रुप शेयरों में खरीदारी की है। SUN PHARMA, BAJAJ AUTO, PVR और MRF में भी प्रोमोटर्स ने हिस्सेदारी बढ़ाई है। इसके अलावा आज PVR शेयर्स में 15 फीसदी का उछाल देखने को मिला है ।

यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि शुक्रवार को जबरदस्त गिरावट के बाद शेयर मार्केट में निफ्टी में लोअर सर्किट लगा देना पड़ा था और 45 मिनट के ब्रेक के बाद बाजार में रिकवरी देखने को मिली थी औऱ जैसे-तैसे मार्केट पॉजिटिव नोट पर बंद हुआ था लेकिन कोरोना के बढ़ते कहर के चलते आज फिर बाजार में बिकवाली का दौर दिखा।