scriptरिकॉर्ड स्तर से 1000 अंक टूटा शेयर बाजार, निवेशकों को 2.22 लाख करोड़ का नुकसान | Stock market break 1000 pts from record level, investor lose 2 lakh cr | Patrika News

रिकॉर्ड स्तर से 1000 अंक टूटा शेयर बाजार, निवेशकों को 2.22 लाख करोड़ का नुकसान

locationनई दिल्लीPublished: Nov 25, 2020 04:22:17 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

मंगलवार के मुकाबले बुधवार को सेंसेक्स 695 अंकों की गिरावट के साथ बंद
निफ्टी 50 197 अंकों की बड़ी गिरावट, 12858.40 अंकों पर कारोबार हुआ बंद

Stock market break 1000 pts from record level, investor lose 2 lakh cr

Stock market break 1000 pts from record level, investor lose 2 lakh cr

नई दिल्ली। आज शेयर बाजार शुरुआत के 75 मिनट की तेजी के बाद ऐसा फिसला कि रिकॉर्ड स्तर से 1000 अंक टूटकर बंद हुआ। निवेशक आज आंखें बिछाए बैठे थे कि सेंसेक्स के 45 हजार के स्तर पर सपना पूरा हो जाएगा, लेकिन मुनाफावसूली ऐसी हावी हुई कि अंत तक जारी रहेगी। जिसकी वजह सेंसेक्स कल के मुकाबले 695 अंक गिरकर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 50 में 197 अंकों की गिरावट देखने को मिली। बैंकिंग, आईटी, फार्मा कोई भी ऐसा सेक्टर नहीं है, जो गिरावट के साथ बंद ना हुआ हो। एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 8 लाख करोड़ के पार भी चला गया था, लेेकिन मुनाफावसूली के कारण फिर से 8 लाख करोड़ के नीचे आ गया।

शेयर बाजार में बड़ी गिरावट
आज शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 694.92 अंकों की गिरावट के साथ 43828.10 अंकों पर बंद हुआ। जबकि आज सेंसेक्स ने 44,825.37 अंक के स्तर पर पहुंचकर नया रिकॉर्ड भी कायम किया। इसका मतलब यह हुआ कि आज सेंसेक्स रिकॉर्ड स्तर से करीब 1000 अंक गिरकर बंद हुआ है। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 196.75 अंकों की गिरावट के साथ 12,858.40 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ है। बीएसई स्मॉल कैप 186.89, बीएसई मिड-कैप 295.02 और विदेशी निवेशकों का इंडेक्स सीएनएक्स मिडकैप 319.70 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए हैं।

यह भी पढ़ेंः- शेयर बाजार की शानदार शुरुआत, 45 हजार अंकों की ओर भागता सेंसेक्स

सेक्टोरल इंडेक्स में बड़ी गिरावट
वहीं दूसरी ओर सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो बैंक एक्सचेंज 681.61 और बैंक निफ्टी 540.90 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 430.24, बीएसई ऑटो 350.25, कैपिटल गुड्स 288.47, बीएसई एफएमसीजी 132.89, बीएसई हेल्थकेयर 383.36, बीएसई आईटी 352.74, बीएसई मेटल 93.41 और बीएसई टेक 169.34 अंंकों की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। तेल और गैस 10.12 और बीएसई पीएसयू 17.33 अंकों की मामूली बढ़त के साथ बंद हुए हैं।

बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
पहले बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो ओएनजीसी 6.18 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। गेल इंडिया 1.99 फीसदी, अदानी पोट्र्स एंड एसईजेड 1.71 फीसदी, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी 1.20 फीसदी और कोल इंडिया 0.57 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। वहीं दूसरी ओर आयशर मोटर्स 3.65, कोटक महिन्द्रा बैंक 3.24 फीसदी, एक्सिस बैंक 3.20 फीसदी, सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज 2.68 फीसदी और बजाज फाइनेंस के शेयरों में 2.51 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।

यह भी पढ़ेंः- चार महीने के निचले स्तर पर आया सोना और चांदी, जानिए आज कितने हो गए हैं दाम

निवेशकों को 2.22 लाख करोड़ का नुकसान
वहीं दूसरी ओर आज बाजार निवेशकों को 2 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान उठाना पड़ा है। बाजार निवेशकों का फायदा या नुकसान बीएसई के मार्केट कैप से जुड़ा हुआ है। मंगलवार को बीएसई का मार्केट कैप 1,74,81,921.28 करोड़ रुपए पर बंद हुआ था। जबकि आज बीएसई का मार्केट कैप 1,72,59,469.95 करोड़ रुपए पर बंद हुआ है। दोनों दिनों के अंतर को देखें तो 2,22,451.33 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो