
Sensex starts with gains, Nifty 50 once again 12 thousand
नई दिल्ली। बजाज ऑटो के नतीजों के बाद शेयर बाजार में दोपहर तक की गिरवाट के बाद बढ़त देखने को मिली। जहां ऑटो सेक्टर 200 से ज्यादा अंकों पर बंद हुआ। वहीं बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 94.99 अंकों की बढ़त के साथ 39058.83 अंकों पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 15.75 अंकों की बढ़त के साथ 11604.10 अंकों के साथ सपाट स्तर पर बंद हुआ। बीएसई स्मॉलकैप में 32.69 अंकों की हल्की बढ़त देखने को मिली। वहीं बीएसई मिडकैप 11.78 अंकों की गिरावट देखने को मिली है।
ऑटो और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में तेजी
आज ऑटो सेक्टर में तेजी देखने को मिली है। बजाज ऑटो के तिमाही नतीजे अच्छे आने से ऑटो सेक्टर 210.66 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ है। वहीं कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 216.08 अंकों तेजी के साथ बंद हुइा है। आईटी 164.73 और टेक सेक्टर में 37.02 अंकों की तेजी देखने को मिली है। बैंक एक्सचेंज और बैंक निफ्टी क्रमश: 56.37 और 48.40 अंकों पर रहे। एफएमसीजी 63.63, हेल्थकेयर 28.75 और पीएसयू 6.98 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। वहीं तेल और गैस 224.12 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। कैपिटल गुड्स 79.79 और मेटल में 30.10 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए हैं।
बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
पहले बात गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो अदानी पोट्र्स एंड एसईजेड 5.86 फीसदी, भारती एयरटेल 3.68 फीसदी, जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज 3.33 फीसदी, वेदांता 1.94 फीसदी और ग्रासिम इंडस्ट्रीज में 1.71 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। वहीं बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो एचसीएल टेक्नॉलजी 2.88 फीसदी, आयशर मोटर्स 2.71 फीसदी, मारुति सुजुकी इंडिया 2.54 फीसदी, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 1.83 फीसदी और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज के शेयरों में 1.44 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है।
Published on:
23 Oct 2019 05:16 pm
बड़ी खबरें
View AllShare Market News
कारोबार
ट्रेंडिंग
