जीडीपी के आंकड़े आने से पहले शेयर बाजार लाल निशान पर बंद, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 700 अंकों की तेजी
- सेंसेक्स 110 अंकों की गिरावट के साथ 44149.72 अंकों पर बंद, निफ्टी 13000 हजार अंकों के नीचे
- ऑटो और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर में जबरदस्त तेजी, आईटी और टेक सेक्टर में देखने को मिली गिरावट

नई दिल्ली। आज शेयर बाजार जीडीपी के आंकड़ों के आने पहले गिरावट के साथ बंद हुआ। वैसे उम्मीद की जा रही है दूसरी तिमाही के जीडीपी के आंकड़े पहली तिमाही के मुकाबले काफी बेहतर रह सकते हैं। पहली तिमाही की जीडीपी में 24 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी। इसके विपरी आज कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर में 700 से ज्यादा अंकों की तेजी देखने को मिली। वहीं ऑटो सेक्टर में बेहतर आंकड़े आने की उम्मीद के कारण तेजी देखने को मिली। आईटी और टेक सेक्टर ज्यादा गिरावट के साथ बंद हुए हैं।
यह भी पढ़ेंः- रतन टाटा की इस कंपनी ने नवंबर के महीने में कराई जमकर कमाई, जानिए क्या है पूरा माजरा
शेयर बाजार में गिरावट
आज शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 110.02 अंकों की गिरावट के साथ 44149.72 अंकों पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एकसचेंज भी 18 अंकों की गिरावट के साथ 12968.95 अंकों पर बंद हुआ। बीएसई स्मॉल कैप 372.77 और बीएसई मिड-कैप 328.50 अंकों की तेजी देखने को मिली। विदेशी निवेशकों का इंडेक्स भी काफी बेहतर दिखाई दिया और सीएनएक्स मिडकैप 502.90 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ।
यह भी पढ़ेंः- इस कंपनी ने अपने ड्राइवर से लेकर पीयून तक को बना दिया करोड़ति, जानिए कैसे
सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी
आज सेक्टोरल इंडेक्स में अच्छी तेजी देखने को मिली। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 707.77 अंकों की बढ़ी तेजी के साथ बंद हुआ। बीएसई ऑटो 323.66, बीएसई हेल्थकेयर 191.13 और कैपिटल गुड्स 174.35 अंकों की बढ़त दिखाई दी। बैंक एक्सेंज 83.61, बैंक निफ्टी 70.25, तेल और गैस 36.80, बीएसई एफएमसीजी 23.49, बीएसई मेटल 9.02, बीएसई पीएसयू 4.91 अंकों की बढ़त के साथ मामूली तेजी के साथ बंद हुए। वहीं आईटी सेक्टर 242.06 और बीएसई टेक 110.11 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए हैं।
यह भी पढ़ेंः- रिकाॅर्ड लेवल से करीब 8000 रुपए सस्ता हुआ सोना, चांदी के दाम भारी गिरावट
बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
पहले बात बढ़त वाले शेयरों की करें तो टाटा मोटर्स के शेयर्स 5 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए हैं। हीरो मोटोकॉर्प 2.33 फीसदी, टाइटन कंपनी 2.20 फीसदी, बजाज ऑटो 1.78 फीसदी और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज 1.64 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है। वहीं दूसरी ओर एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस 2.55 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है। एचसीएल टेक्नॉलजी 2.41 फीसदी, जेएसडब्ल्यू स्टील 2.12 फीसदी, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 1.89 फीसदी और एक्सिस बैंक में 1.85 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Market News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi