
Share Market
नई दिल्ली। आज शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन लगातार तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 50 हजार से ज्यादा अंकों को पार कर गया है। वहीं निफ्टी 50 14800 अंकों पर कारोबार कर रही है। जानकारों की मानें तो विदेशी बाजारों से मिले अच्छे संकेत और जीएसटी के बेहतर आंकड़ों के आने से बाजार में दम दिखाई दे रहा है। मौजूदा समय में सेंसेक्स 192.17 अंकों की तेजी के साथ 50,042.01 अंकों पर कारोबार कर रहा है। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 61.90 अंकों के साथ 14823.45 अंकों पर कारोबार कर रहा है।
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो मेटल को छोड़कर सभी में तेजी देखने को मिल रही है। बैंकिंग और आईटी सेक्टर में सबसे ज्यादा बढ़त का माहौल देखने को मिल रहा है। वहीं दूसरी ओर यूपीएल, महिंद्रा एंड महिन्द्रा, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, इंफोसिस और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस एनएसई पर टॉप गेनर बने हुए हैं। ओएनजीसी, टाटा स्टील, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, एनटीपीसी और एक्सिस बैंक में गिरावट देखने को मिल रही है।
Published on:
02 Mar 2021 09:29 am
बड़ी खबरें
View AllShare Market News
कारोबार
ट्रेंडिंग
