30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शेयर बाजार में तेजी जारी, सेंसेक्स एक बार फिर से 50 हजार अंकों के पार

सेंसेक्स 192.17 अंकों की तेजी के साथ 50,042.01 अंकों पर कारोबार कर रहा है। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 61.90 अंकों के साथ 14823.45 अंकों पर कारोबार कर रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Saurabh Sharma

Mar 02, 2021

Share Market

Share Market

नई दिल्ली। आज शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन लगातार तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 50 हजार से ज्यादा अंकों को पार कर गया है। वहीं निफ्टी 50 14800 अंकों पर कारोबार कर रही है। जानकारों की मानें तो विदेशी बाजारों से मिले अच्छे संकेत और जीएसटी के बेहतर आंकड़ों के आने से बाजार में दम दिखाई दे रहा है। मौजूदा समय में सेंसेक्स 192.17 अंकों की तेजी के साथ 50,042.01 अंकों पर कारोबार कर रहा है। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 61.90 अंकों के साथ 14823.45 अंकों पर कारोबार कर रहा है।

यह भी पढ़ेंः-मोदी सरकार को लगातार 5वें महीने बड़ी राहत, जानिए जीएसटी कलेक्शन से कितनी हुई कमाई

सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो मेटल को छोड़कर सभी में तेजी देखने को मिल रही है। बैंकिंग और आईटी सेक्टर में सबसे ज्यादा बढ़त का माहौल देखने को मिल रहा है। वहीं दूसरी ओर यूपीएल, महिंद्रा एंड महिन्द्रा, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, इंफोसिस और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस एनएसई पर टॉप गेनर बने हुए हैं। ओएनजीसी, टाटा स्टील, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, एनटीपीसी और एक्सिस बैंक में गिरावट देखने को मिल रही है।