
Sensex and Nifty 50 set new records due to boom in auto sector
नई दिल्ली। आज शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली। जहां सेंसेक्स 46000 अंकों के नीचे बंद हुआ। वहीं निफ्टी 50 ने भी गोता लगाते हुए 13500 अंकों के बंद होकर ही दम लिया। आज यूपीएल के शेयरों में नेस्ले इंडिया के शेयरों में तेजी आने से एफएमसीजी सेक्टर में बड़ी बढ़त देखने को मिली है। वहीं दूसरी ओर मेटल सेक्टर भी हरे निशान पर बंद हुआ है। बाकी सेक्टर लान निशानपर बंद हुए हैं। यूपीएल के शेयरों में 11 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है। वहीं सीमेंट कंपनियों के शेयरों में गिरावट का माहौल देखा गया है।
शेयर बाजार में गिरावट
आज शेयर बाजार रिकॉर्ड लेवल से फिसलकर बंद हुआ है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 143.62 अंकों की गिरावट के साथ 45959.88 अंकों पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 50.80 अंकों की गिरावट के साथ 13478.30 अंकों पर बंद हुआ। बीएसई स्मॉल कैप 114.05 और बीएसई मिड-कैप 101.27 अंकों की गिरावट देखने को मिली है। जबकि विदेशी निवेशकों की ओर से 173.60 अंकों की बिकवाली देखने को मिली है।
सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट
वैसे तो आज सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान पर ही कारोबार करता हुआ दिखाई दिया। लेकिन नेस्ले इंडिया और मेटल कंपनियों के शेयरों में उछाल से एफएमसीजी सेक्टर 333 और मेटल सेक्टर 23.96 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ। वहीं आज ऑटो सेक्टर में 212.50 अंकों की गिरावट देखने को मिली। वहीं बैंक एक्सचेंज और बैंक निफ्टी क्रमश: 160.67 और 206.40 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए । कैपिटल गुड्स 81.20, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स81.51, बीएसई हेल्थकेयर 83.89 बीएसई आईटी 149.78, तेल और गैस 98.58, बीएसई पीएसयू 39.93 और टेक सेक्टर 62.92 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ।
बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
पहले बात बढ़त वाले शेयरों की करें तो नेस्ले इंडिया के शेयर में 4.58 फीसदीर की तेजी देखने को मिली। वहीं आईटीसी का शेयर 3.70 फीसदी, ब्रिटैनिया इंडस्ट्रीज 3.17 फीसदी, हिंदुस्तान यूनीलीवर 2.39 फीसदी और अदानी पोट्र्स एंड एसईजेड का शेयर 1.54 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर यूपीएल का शेयर आज 11.16 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। वहीं अल्ट्रा टेक सीमेंट 3.49 फीसदी श्री सीमेंट्स 2.79 फीसदी, टाटा मोटर्स 2.74 फीसदी और महिंद्रा एंड महिन्द्रा का शेयर 2.38 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ।
Updated on:
10 Dec 2020 04:10 pm
Published on:
10 Dec 2020 03:57 pm
बड़ी खबरें
View AllShare Market News
कारोबार
ट्रेंडिंग
