scriptShare market slip record high due to US bailout package and UK Vaccine | यूके की वैक्सीन पर नकारात्मक सलाह और यूएस बेलआउट पैकेज में देरी से रिकॉर्ड उंचाई से फिसला शेयर बाजार | Patrika News

यूके की वैक्सीन पर नकारात्मक सलाह और यूएस बेलआउट पैकेज में देरी से रिकॉर्ड उंचाई से फिसला शेयर बाजार

locationनई दिल्लीPublished: Dec 10, 2020 10:07:05 am

Submitted by:

Saurabh Sharma

  • यूके सरकार ने फाइजर की वैक्सीन पर एलर्जिक लोगों को दी हैं सलाह, ना करें उपयोग
  • यूएस बेलआउट पैकेज में देरी के कारण अमरीकी बाजारों में दबाव, एशियाई बाजार कमजोर

Share market slip record high due to US bailout package and UK Vaccine
Share market slip record high due to US bailout package and UK Vaccine

नई दिल्ली। आज भारत शेयर बाजार रिकॉर्ड उंचाई से फिसलकर खुले। जानकारी के अनुसार इसका प्रमुख कारण अमरीकी बाजारों के गिरावट के कारण बंद होने से एशियाई बाजारों में दबाव बढ़ा है। वास्तव में यूके सरकार द्वारा लोगों को कहा गया है कि अगर किसी को एलर्जी की प्रॉब्लम है तो वो कोरोना वैक्सीन ना लें। साथ ही अमरीका में बेलआउट पैकेज की घोषणा में देरी होने से बाजार में दबाव बढऩे के कारण बाजार में दबाव देखने को मिल रहा है। जिसकी वजह से भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का रुख देखने को मिल रहा है। आपको बता दें कि बुधवार को शेयर बाजार रिकॉर्ड उंचाई के साथ बंद हुआ था और बाजार में ने 46 हजार अंकों का स्तर पहली बार छुआ था।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.