नई दिल्लीPublished: Dec 10, 2020 10:07:05 am
Saurabh Sharma
नई दिल्ली। आज भारत शेयर बाजार रिकॉर्ड उंचाई से फिसलकर खुले। जानकारी के अनुसार इसका प्रमुख कारण अमरीकी बाजारों के गिरावट के कारण बंद होने से एशियाई बाजारों में दबाव बढ़ा है। वास्तव में यूके सरकार द्वारा लोगों को कहा गया है कि अगर किसी को एलर्जी की प्रॉब्लम है तो वो कोरोना वैक्सीन ना लें। साथ ही अमरीका में बेलआउट पैकेज की घोषणा में देरी होने से बाजार में दबाव बढऩे के कारण बाजार में दबाव देखने को मिल रहा है। जिसकी वजह से भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का रुख देखने को मिल रहा है। आपको बता दें कि बुधवार को शेयर बाजार रिकॉर्ड उंचाई के साथ बंद हुआ था और बाजार में ने 46 हजार अंकों का स्तर पहली बार छुआ था।