
Share market closed at green mark, Sensex close to 48400 points
नई दिल्ली। आज शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। 50 हजार का स्तर पार करने के बाद भी सेंसेक्स की आज भी क्लोजिंग नीचे ही रही। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 14700 अंकों के स्तर को पार कर गया। वहीं दूसरी ओर आज शेयर बाजार में टाटा मोटर्स के शेयर में 7 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। वहीं टाटा स्टील के शेयर में भी तेजी देखने को मिली है। वहीं कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में करीब 4 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ।
शेयर बाजार सपाट स्तर पर बंद
आज शेयर बाजार सपाट स्तर पर बंद हुआ है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 7.09 अंकों की तेजी के साथ 49751.41 अंकों पर बंद हुआ। कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स 50,327.31 अंकों के उपरी स्तर पर भी गया। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 32.10 अंकों की तेजी के साथ 14707.80 अंकों पर बंद हुआ है। बीएसई स्मॉल कैप 144.56 अंक, बीएसई मिड-कैप 194.35 अंक और सीएनएक्स मिडकैप 230.50 अंकों की तेजी के साथ बंद हुए हैं।
बैंकिंग सेक्टर में गिरावट
आज शेयर बाजार में बैंकिंग सेक्टर में गिरावट देखने को मिली। बैंक एक्सचेंज 216.10 अंक और बैंक निफ्टी 140.30 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ। वहीं दूसरी कैपिटल गुड्स 426.27, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 363.35, बीएसई मेटल 485.26, तेल और गैस 306.71, बीएसई पीएसयू 119.16, बीएसई ऑटो 164.94, बीएसई एफएमसीजी 46.32, बीएसई हेल्थकेयर 35.22, बीएसई आईटी 50.74 और बीएसई टेक 10.36 अंकों की तेजी के साथ बंद हुए हैं।
बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
पहले बढ़त वाले शेयरों के बारे में बात करें तो टाटा स्टील 6.54 फीसदी, टाटा मोटर्स 6.40 फीसदी, ओएनजीसी 5.55 फीसदी, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 5.36 फीसदी और यूपीएल के शेयरों में 4.94 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर कोटक महिन्द्रा बैंक 3.93 फीसदी, अदानी पोट्र्स एंड एसईजेड 1.75 फीसदी, मारुति सुजुकी इंडिया 1.64 फीसदी, बजाज ऑटो 1.49 फीसदी और डिविस लेबोरेटरीज 1.38 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है।
Published on:
23 Feb 2021 04:29 pm
बड़ी खबरें
View AllShare Market News
कारोबार
ट्रेंडिंग
