
Stock market plunges before Reliance quarter result, Titan shares fall
नई दिल्ली। आज रिलायंस इंडस्ट्रीज के तिमाही नतीजे ( Reliance Quarterly Result ) आने वाले हैं। उससे पहले शेयर बाजार में मुनाफावसूली की वजह से गिरावट देखने को मिल रही है। टाइटन के शानदार नतीजों के बाद शेयर में करीब डेढ़ फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। मौजूदा समय में सेंसेक्स 200 से ज्यादा अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। जबकि कारोबारी सत्र के दौरान यह गिरावट 500 अंकों तक पहुंच गई थी। वहीं निफ्टी 14850 अंकों के पास कारोबार कर रहा है। रिलायंस का शेयर सपाट स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि विप्रो और ओएनजीसी के शेयरों में करीब 3 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है।
शेयर बाजार में गिरावट
शेयर बाजार में पूरे देश में लॉकडाउन संभावना, कोरोना केसों के रिकॉर्ड मामलों और मुनाफावसूली के कारण शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 219.08 अंकों की गिरावट के साथ 49546.86 अंकों पर कारोबार कर रहा है। जबकि कारोबार के शुरुआत में यह गिरावट 500 अंकों तक पहुंच गई थी। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 46.20 अंकों की गिरावट के साथ 14,848.70 अंकों पर कारोबार कर रहा है। बीएसई स्मॉल कैप में 63.01 अंकों की तेजी देखने को मिल रही है। वहीं बीएसई मिड-कैप 10.41 और विदेशी निवेशकों का इंडेक्स सीएनएक्स मिडकैप 26.30 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।
बैंकिंग सेक्टर में गिरावट, मेटल और आईटी में तेजी
आज सेक्टोरल मिलाजुला देखने को मिल रहा है। जहां बैंकिंग सेक्टर के तहत बैंक एक्सचेंज 401.16 अंक और बैंक निफ्टी 432.80 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 198.69 अंक, बीएसई ऑटो 77.71, कैपिटल गुड्स 20.59 और बीएसई एफएमसीजी 1.90 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर मेटल में 270.38 और 187.60 अंकों की अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी ओर बीएसई हेल्थकेयर 150.52 अंकों की तेजी देखने को मिल रही है। तेल और गैस 102.77 अंक, टेक 79.64 और बीएसई पीएसयू 21.08 अंकों की तेजी देखने को मिल रही है।
बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
पहले बात बढ़त वाले शेयरों की करें तो विप्रो और ओएनजीसी के शेयरों में करीब 3 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। बजाज ऑटो 1.60 फीसदी, टाटा स्टील 1.44 फीसदी और डिविस लेबोरेटरीज 1.30 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी ओर एचडीएफसी बैंक 2.81 फीसदी, हाउसिंग डेवलपमेंट फायनांस कॉरपोरेशन 2.10 फीसदी, टाइटन कंपनी 1.62 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 1.54 फीसदी और बजाज फाइनसर्व के शेयरों में 1.36 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।
Updated on:
30 Apr 2021 10:36 am
Published on:
30 Apr 2021 10:12 am
बड़ी खबरें
View Allबाजार
कारोबार
ट्रेंडिंग
