script

दबाव में शेयर बाजार, सेंसेक्स में 27 अंकों की बढ़त, निफ्टी में 11680 के पार, इंफोसिस 10 फीसदी लुढ़का

Published: Oct 22, 2019 09:48:42 am

Submitted by:

Saurabh Sharma

27 अंकों की बढ़त के साथ 39325.84 अंकों पर कर रहा है कारोबार
22 अंकों की बढ़त के साथ 11684.15 अकों पर कर रहा है कारोबार
इंफोसिस के शेयरों में देखने को मिल रही है बड़ी गिरावट, 10 फीसदी लढ़के

Share Market Today

Share Market Today : हरे निशान पर खुला शेयर बाजार

नई दिल्ली। एशियाई बाजारों में तेजी के बावजूद भारतीय शेयर बाजार दबाव में दिखाई दे रहे हैं। इसका अहम कारण नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनियों में से एक इंफोसिस के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। आंकड़ों की मानें तो बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 27.46 अंकों की बढ़त के साथ 39325.84 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक 22.30 अंकों की बढ़त के साथ 11684.15 अंकों पर कारोबार कर रहा है। बीएसई स्मॉल कैप 53.06 और बीएसई मिडकैप 38.82 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः- करीब एक सप्ताह के बाद पेट्रोल के दाम में कटौती, डीजल भी हुआ सस्ता

आईटी सेक्टर में बड़ी गिरावट
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो आईटी सेक्टर में बड़ी गिरावट दिखाई दे रही है। उसका इंफोसिस के शेयरों में बड़ी गिरावट। आंकड़ों के अनुसार आईटी सेक्टर आज 551.33 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं टेक सेक्टर 218.79 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं ऑटो सेक्टर भी दबाव में देखने को मिल रहा है। आज यह सेक्टर 36.81 अंकों की गिरावट पर है। बैंकिंग सेक्टर में बैंक एक्सचेंज और बैंक निफ्टी दोनों क्रमश: 199.20 और 179.55 अंकों की बढ़त बनाए हुए हैं। कैपिटल गुड्स 107.28, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 201.62, एफएमसीजी 101.54, हेल्थकेयर 81.82, तेल और गैस 139.48, पीएसयू 31.80 और मेटल 17.49 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए हैं।

यह भी पढ़ेंः- वैश्विक मंदी की चपेट में आया मेंथा ऑयल, कीमतों में 30 फीसदी की गिरावट

इंफोसिस के शेयरों में 10 फीसदी की गिरावट
इंफोसिस के सीईओ और सीएफओ पर गंभीर आरोप लगने के बाद कंपनी के शेयरों में बढ़ी गिरावट देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में मात्र 15 मिनट के कारोबार में 10 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। वहीं टाटा मोटर्स के शेयर 2.08 फीसदी लुढ़के हैं। टाटा स्टील, एचसीएल और एशियन पेंट्स के शेयरों में 1 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो यस बैंक के शेयरों में 8.56 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं पॉवरग्रिड के शेयरों में 2.32 फीसदी, टाइटन 2.18, अल्ट्रा सीमेंट करीब 2 फीसदी और बीपीसीएल के शेयरों में भी 2 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है।

ट्रेंडिंग वीडियो