
SURAT KAPDA MANDI: आधी रात को अभिषेक मार्केट सील, सैकड़ों व्यापारी परेशान
सूरत. कपड़ा मंडी सूरत के श्रीसालासर कपड़ा बाजार स्थित अभिषेक टेक्सटाइल मार्केट को महानगर पालिका प्रशासन ने आधी रात को सील कर दिया। प्रशासन की इस कार्रवाई से गुरुवार सुबह मार्केट के व्यापारियों में हड़कंप मच गया। दिनभर मार्केट के बाहर व्यापारियों में उहापोह व नाराजगी की स्थिति रहने के बाद शाम को मार्केट प्रबंधन के बांड भरकर जिम्मेदारी लेने के बाद सील खोली गई। हालांकि तब तक अधिकांश व्यापारी घर की राह पकड़ चुके थे और एक दिन के करोड़ों का व्यापार थमा रहा।
कार्रवाई के बाद अगले दिन गुरुवार सुबह सामान्य दिनों की तरह कपड़ा व्यापारी और कर्मचारी, श्रमिक आदि श्रीसालासर कपड़ा बाजार स्थित अभिषेक टेक्सटाइल मार्केट पहुंचे तो उन्हें वहां मार्केट सीलबंद मिला। यह बात थोड़ी ही देर में अभिषेक मार्केट के अलावा पूरे कपड़ा बाजार में पहुंच गई। हालांकि इससे पहले सोशल मीडिया पर मार्केट सील किए जाने के मैसेज भी वायरल हुए थे। जानकारी मिलने के बाद अधिकांश कपड़ा व्यापारी वहां पहुंचे और घटना के संबंध में मार्केट प्रबंधन के प्रति रोष जाहिर किया।इस बीच, दोपहर में फैडरेशन ऑफ सूरत टेक्सटाइल मार्केट एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल भी अध्यक्ष कैलाश हाकिम के साथ वहां पहुंचा। इस दौरान महानगर पालिका के दमकल विभाग के अधिकारी भी अभिषेक मार्केट आए। मनपा प्रशासन व मार्केट प्रबंधन के बीच काफी देर तक बातचीत चली। आखिर में 60 दिन में फायर सैफ्टी कार्य मार्केट में पूर्ण किए जाने का लिखित बांड भरने पर प्रशासन ने शाम करीब चार बजे सील खोली। इस दौरान वहां मौजूद कपड़ा व्यापारी अपनी-अपनी दुकानों पर गए और व्यापारिक शुरू किया।
- यह बताते हैं वजह :
अभिषेक मार्केट को दमकल विभाग की ओर से पहले भी नोटिस दी गई थी। इसके बाद सचिन की केमिकल फैक्ट्री में आग की घटना के तत्काल बाद विभाग हरकत में आया और बुधवार आधी रात को अभिषेक मार्केट को सील कर दिया गया। इस संबंध में मार्केट प्रबंधन का कहना है कि फायर सैफ्टी का कार्य मार्केट में काफी हद तक हो चुका है, बस एनओसी (नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट) मिलना बाकी था।
- इन शर्तों पर खोला मार्केट :
आधी रात को सील किया गया अभिषेक मार्केट गुरुवार शाम चार बजे तक खोला गया। इससे पहले मार्केट प्रबंधन के बीच कुछ शर्तों पर सहमति लिखित में दी। इसमें 60 दिन में फायर सैफ्टी का मार्केट परिसर में सभी बकाया कार्य पूरा करना शामिल था। मार्केट परिसर में फायर सैफ्टी का कार्य रनिंग-डे (चालू दिवस) में जारी रखने के लिए बाहर मौजूद मार्केट के कपड़ा व्यापारियों से भी सहयोग की मांग की गई, जिसे उन्होंने भी माना।
- व्यापारियों में रही नाराजगी :
मार्केट के बाहर मौजूद व्यापारियों ने नाराजगी जताते हुए बताया कि मनपा के नोटिस के बावजूद मार्केट प्रबंधन ने कार्रवाई नहीं की। जिसकी वजह से 1400 से ज्यादा व्यापारियों को यह नौबत देखने को मिली है। मेंटेनेंस, पार्किंग टोकन आदि के लिए प्रबंधन मार्केट में कई बार अनाउंसमेंट करता है तो फायर सैफ्टी के अभाव में इस स्थिति की भी जिम्मेदारी लेनी चाहिए। सभी व्यापारियों को सामूहिक बैठक में यह सवाल मार्केट प्रबंधन के समक्ष रखने चाहिए।
- सफाईकर्मी महिलाएं भी रह गई बाहर :
मार्केट परिसर में सुबह साफ-सफाई के लिए पहुंचीं सफाईकर्मी महिलाएं भी काफी देर तक बाहर ही मार्केट के पहले, दूसरे, तीसरे, चौथे व पांचवें गेट पर आती-जाती रही। इस दौरान भीतर मौजूद निजी सुरक्षा एजेंसी के जवानों से अंदर जाने के लिए बोलतीं भी रहीं। बाद में ज्यादातर सफाईकर्मी महिलाएं सिल्कसिटी मार्केट के टूटी दीवार के रास्ते से अंदर पहुंचीं।
- बचा कार्य जल्द ही पूरा :
फायर सैफ्टी का कार्य जारी है, हालांकि एनओसी नहीं मिली थी। अन्य घटना के चलते तंत्र की सक्रियता बढ़ गई और मार्केट सील कर दी गई। मार्केट प्रबंधन जल्द ही फायर सैफ्टी का शेष कार्य पूरा कर विभाग से एनओसी हासिल कर लेगा।
- हेमंतकुमार सीरवी, कार्यकारी अध्यक्ष, अभिषेक टेक्सटाइल मार्केट
- दीपावली में भी की थी अपील :
दीपावली अवकाश के दौरान फोस्टा ने सूरत कपड़ा मंडी के सभी टेक्सटाइल मार्केट्स से फायर सैफ्टी का कार्य पूर्ण कर एनओसी लेने की अपील की थी। अभी भी जिन टेक्सटाइल मार्केट्स में फायर सैफ्टी का कार्य और एनओसी बाकी है, वे शीघ्र पूरा करें, ताकि ना केवल प्रशासन की कड़ी कार्रवाई से बचा जा सकें, बल्कि अपना माल-सामान भी सुरक्षित रखा जा सके।
- कैलाश हाकिम, अध्यक्ष, फैडरेशन ऑफ सूरत टेक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन।
फायर सेफ्टी की अवहेलना पड़ी महंगी
सचिन जीआईडीसी की केमिकल कंपनी में हुए विस्फोट और जानलेवा आग हादसे के बाद फायर सेफ्टी को लेकर मनपा का दमकल विभाग फिर एक बार सक्रिय हुआ है। गुरुवार आधी रात के बाद दमकल विभाग ने पांच सालों से फायर सेफ्टी की अवहेलना करने पर रिंगरोड स्थित अभिषेक टेक्सटाइल मार्केट को सील कर दिया। इस कार्रवाई के बाद अन्य मार्केट प्रबंधन और व्यापारियों में खलबली मच गई है। दमकल विभाग के मुताबिक अभिषेक टेक्सटाइल मार्केट को बीते पांच सालों से फायर सेफ्टी के उपकरण लगाने के लिए कहा जा रहा था। इस दौरान मार्केट प्रबंधन को तीन बार नोटिस भेजे गए, इसके बावजूद प्रबंधन ध्यान नहीं दे रहा था। जिससे गुरुवार को मार्केट को सील कर दिया गया। दमकल अधिकारी बसंत पारिक ने बताया कि फायर सेफ्टी के मुद्दे को गंभीरता से लिया जा रहा है। पूर्व में जिन मार्केट और प्रतिष्ठान और संस्थाओं को नोटिस देकर फायर सेफ्टी अपडेट करने का आदेश दिया गया था, वहां फिर जांच शुरू की गई है। इसके चलते गुरुवार आधी रात के बाद दमकल अधिकारियों की टीम रिंग रोड कपड़ा मार्केट क्षेत्र पहुंचीं और फायर सेफ्टी की अवहेलना करने पर अभिषेक टेक्सटाइल मार्केट को सील कर दिया गया।
Published on:
30 Nov 2023 09:15 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
