scriptधनतेरस पर आभूषणों की खरीदारी को लेकर चल रही खास तैयारी, मेकिंग चार्ज पर 50 फीसदी तक की छूट | this dhanteras you will get 50 percent discount on making charges | Patrika News

धनतेरस पर आभूषणों की खरीदारी को लेकर चल रही खास तैयारी, मेकिंग चार्ज पर 50 फीसदी तक की छूट

locationनई दिल्लीPublished: Oct 21, 2019 09:02:19 am

Submitted by:

Shivani Sharma

धनतेरस से पहले गुलाबी शहर का सर्राफा बाजार सज चुका है
आभूषणों के साथ-साथ सोने-चांदी के सिक्कों की बिक्री ज्यादा होने की उम्मीद

gold

नई दिल्ली। धनतेरस से पहले भारतीय सर्राफा बाजार में इस बार हल्के आभूषणों की खास तैयारी की गई है, क्योंकि सोने और चांदी के भाव ऊंचे होने से हल्के आभूषणों में ग्राहकों की दिलचस्पी ज्यादा रहने की उम्मीद की जा रही है। भारत में महंगी धातुओं की खरीद के लिए धनतेरस को शुभ-मुहूर्त माना जाता है। धन-तेरस और पुष्य नक्षत्र के अवसर पर पूरे साल में सबसे ज्यादा सोने और चांदी व हीरे के आभूषणों की खरीद होती है।


जयपुर के कारोबारी ने दी जानकारी

जयपुर के आभूषण कारोबारी सुशील मेघराज ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी धनतेरस से पहले गुलाबी शहर का सर्राफा बाजार सज चुका है और ग्राहकों का इंतजार किया जा रहा है। खास तैयारी को लेकर पूछे गए सवाल पर मेघराज ने कहा,‘पिछले साल के मुकाबले इस साल सोने-चांदी के भाव काफी ऊंचे हैं, इसलिए ग्राहकों के बजट को ध्यान में रखते हुए हल्के आभूषणों की खास तैयारी की गई है और मेकिंग पर 15-25 फीसदी तक की छूट की पेशकश की जा रही है।’


ग्राहकों के लिए तैयार किए जा रहे खास डिजाइऩ

आभूषण कारोबारियों ने बताया कि सोने और चांदी के हल्के आभूषणों के लुभावने डिजाइन तैयार किए गए हैं। जेम ऐंड जूलरी ट्रेड काउंसिल ऑफ इंडिया (GJTIC) के प्रेजिडेंट शांति भाई पटेल ने बताया कि ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए आभूषण कारोबारियों ने अहमदाबाद में सोने के आभूषणों की मेकिंग पर 50 फीसदी तक छूट की पेशकश की है।

उन्होंने कहा, ‘धनतेरस से पहले 22 अक्टूबर को पुष्य नक्षत्र है, जिसे महंगी धातु खरीद के लिए शुभ मुहूर्त माना जाता है, इसलिए सर्राफा बाजार में ग्राहकों की चहलकदमी पूरे सप्ताह बनी रहेगी।’


चांदी के सिक्कों की ज्यादा बिक्री होने की संभावना

पटेल ने कहा कि इस बार हल्के आभूषणों के साथ-साथ सोने और चांदी के सिक्कों की बिक्री ज्यादा होने की उम्मीद है। पिछले महीने सोने का भाव देश के सर्राफा बाजार में 40,000 रुपये प्रति 10 ग्राम से ऊपर चला गया था, जबकि चांदी का भाव 50,000 रुपये प्रति किलो को पार कर गया था।

हालांकि, हाल के दिनों में अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी का भाव टूटने के बाद घरेलू बाजार में भी महंगी धातुओं के दाम में गिरावट आई है। कमोडिटी बाजार विश्लेषकों का मानना है कि गिरावट पर लिवाली जोर पकड़ेगी, जिससे धनतेरस पर देश के सर्राफा बाजार में खूब रौनक देखने को मिलेगी।

ट्रेंडिंग वीडियो