13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुस्त मांग से सोने के दाम में 100 रुपए की गिरावट, चांदी हुर्इ 145 रुपए सस्ती

सोना 100 रुपए टूटकर 32,770 रुपए प्रति दस ग्राम पर चांदी भी 145 रुपए की गिरावट में 38,425 रुपए प्रति किलोग्राम पर

2 min read
Google source verification

image

Saurabh Sharma

Apr 23, 2019

Gold and silver price

सुस्त मांग से सोने के दाम में 100 रुपए की गिरावट, चांदी हुर्इ 145 रुपए सस्ती

नर्इ दिल्ली। वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में नरमी का असर मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में भी देखा गया और सोने के दाम 100 रुपए टूटकर 32,770 रुपए प्रति दस ग्राम रह गए। चांदी की कीमत भी 145 रुपए की गिरावट में 38,425 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही। आपको बता दें कि सोमवार को सोना 200 रुपए महंगा हुअा था। जबकि चांदी में गिरावट देखने को मिली थी।

यह भी पढ़ेंः-लोकसभा चुनाव 2019 तीसरा चरण: आज चुनावी मैदान में होंगे 392 करोड़पति उम्मीदवार, 11 के पास नहीं एक भी रुपया

इंटरनेशनल मार्केट में सोना अौर चांदी
लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 2.80 डॉलर टूटकर 1,272.65 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। जून का अमरीकी सोया वायदा 2.90 डॉलर की गिरावट में 1,274.70 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर में रही तेजी से पीली धातु दबाव में आर्इ है। यह अभी चार महीने के निचले स्तर से बहुत ऊपर नहीं है। डॉलर के मजबूत होने से दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं वाले देशों के लिए सोने का आयात महंगा हो जाता है। इससे इसके भाव में नरमी आती है। विदेशों में चांदी हाजिर भी 0.01 डॉलर की गिरावट के साथ 14.96 डॉलर प्रति औंस बिकी।

यह भी पढ़ेंः-आॅटो आैर बैकिंग सेक्टर में बिकवाली से शेयर मार्केट में गिरावट, सेंसेक्स 80 अंक लुढ़का, निफ्टी 19 अंक नीचे

सोने के दाम में आर्इ 100 रुपए प्रति दस ग्राम की गिरावट
स्थानीय बाजार में ग्राहकी कम रहने से सोना स्टैंडर्ड 100 रुपए गिरकर 32,770 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। सोना बिटुर भी इतनी ही नरमी के साथ 32,600 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। आठ ग्राम वाली गिन्नी 26,400 रुपए पर टिकी रही। चांदी की औद्योगिक मांग कमजोर रही। चांदी हाजिर 145 रुपए टूटकर 38,425 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव बिकी। चांदी वायदा 205 रुपए लुढ़ककर 37,320 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गर्इ। सिक्का लिवाली और बिकवाली क्रमश: 80 हजार और 81 हजार रुपये प्रति सैकड़ा पर स्थिर रहे।

यह भी पढ़ेंः-जेट एयरवेज संकटः कंपनी को दिवाला कानून के तहत पहला नोटिस, एनसीएलटी जाने की चेतावनी

दिल्ली सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं के दाम
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम : 32,770
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम : 32,600
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम : 38,425
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम : 37,320
सिक्का लिवाली प्रति सैकड़ा : 80,000
सिक्का बिकवाली प्रति सैकड़ा : 81,000
गिन्नी प्रति आठ ग्राम : 26,400

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्‍ट्री, अर्थव्‍यवस्‍था, कॉर्पोरेट, म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.