scriptदेश की इस बड़ी कंपनी को आज हर मिनट में हुआ 214 करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान, जानिए क्यों? | Today, IT company infosys has lost more than Rs 214 crore every minute | Patrika News

देश की इस बड़ी कंपनी को आज हर मिनट में हुआ 214 करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान, जानिए क्यों?

locationनई दिल्लीPublished: Oct 15, 2020 12:53:08 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

देश की दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस के शेयरों में देखने को मिल रही है 2.33 फीसदी की गिरावट
बाजार शुरू होते ही 1185 रुपए के रुपए उच्चतम स्तर पर पहुंचा था शेयर, मार्केट कैप 5 लाख करोड़ के पार

Today, IT company infosys has lost more than Rs 214 crore every minute

Today, IT company infosys has lost more than Rs 214 crore every minute

नई दिल्ली। देश की दिग्गज आईटी कंपनियों में से एक इंफोसिस के शेयर 9 बजकर 10 मिनट पर 52 हफ्तों की उंचाई पर पहुंच गए थे। 9 बजकर 15 मिनट के बाद से बाजार में गिरावट का दौर शुरू हुआ और कंपनी के शेयरों में भी गिरावट देखने को मिली और 11 बजकर 50 मिनट यानी इन 150 मिनटों के अंतराल में कंपनी ने प्रत्येक मिनट औसतन 214 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। अब अंदाजा लगा सकते हैं कि कंपनी को इस दौरान कितना हो चुका होगा। जबकि 52 हफ्तों की उंचाई पर पहुंचने के बाद कंपनी का मार्केट कैप भी 5 लाख करोड़ रुपए केे उपर चला गया था।

कंपनी के शेयरों में 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट
मौजूदा समय में कंपनी के के शेयरों में 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट की देखने को मिल रही है। 12 बजे कंपनी का शेयर 2.13 फीसदी की गिरावट के साथ 1111.90 रुपए पर कारोबार कर रहा है। जबकि आज कंपनी का शेयर 1184 रुपए पर खुला था। जबकि बुधवार को कंपनी का शेयर 1136.10 रुपए पर बंद हुआ था।

यह भी पढ़ेंः- नवरात्र शुरू होने से पहले सोने की कीमत में भारी गिरावट, जानिए कितना हुआ सस्ता

52 हफ्तों की उंचाई पर पहुंचा कंपनी का शेयर
आज प्री ओपन मार्केट में कंपनी के शेयर में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही थी। कंपनी का शेयर करीब 5 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था। जिसकी बदौलत कंपनी के शेयर के दाम 1185 रुपए के साथ 52 हफ्तों की नई उंचाई पर पहुंच गया। यानी कल के मुकाबले कंपनी के शेयर में करीब 50 रुपए की तेजी देखने को मिली। जबकि कंपनी का शेयर दिन के सबसे निचले स्तर 1100 रुपए पर भी पहुंचा।

5 लाख करोड़ रुपए के पार गया कंपनी का मार्केट कैप
खास बात तो ये है कि आज कंपनी का मार्केट कैप 5 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंचा। ऐसा पहली बार हुआ कि कंपनी ने मार्केट कैप ने 5 लाख करोड़ रुपए के स्तर को छुआ है। जबकि कंपनी का शेयर प्राइस 1185 रुपए था, तब कंपनी का मार्केट कैप 504740.277 करोड़ रुपए था। जबकि 11 बजकर 50 मिनट पर कंपनी का मार्केट कैप 4,72,645.61 करोड़ रुपए पर कारोबार कर रहा था।

यह भी पढ़ेंः- यूरोप में कोरोना के कहर से वैश्विक बाजार में गिरावट आने से Sensex और Nifty में गिरावट

हर मिनट में गंवाए 214 करोड़ रुपए
वास्तव में कंपनी के शेयर प्राइस 52 हफ्तों की उंचाई पर प्री ओपन मार्केट के दौरान पहुंचे। उस वक्त कंपनी का मार्केट कैप 504740.277 करोड़ रुपए था। उसके बाद बाद से कंपनी के शेयरों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। 11 बजकर 50 मिनट पर कंपनी का मार्केट कैप 4,72,645.61 पर आ गया। यानी इन 150 मिनट में कंपनी के मार्केट कैप में 32094.66 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। अगर इस प्रत्येक मिनट के नुकसान के हिसाब से देखें तो कंपनी को 214 प्रति मिनट का नुकसान हुआ है।

अच्छे आए थे इंफोसिस के आंकड़े
दूसरी तिमाही के आंकड़ों के अनुसार इन्फोसिस इस तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 14.4 फीसदी की बढ़त के साथ 4,845 करोड़ रुपए हो गया है। कंपनी की आय तिमाही आधार पर 3.8 फीसदी बढ़कर 24,570 करोड़ रुपए हो गई। वहीं कंपनी की डॉलर आय पिछली तिमाही की तुलना में 6.1 फीसदी की बढ़त के साथ 331.2 करोड़ डॉलर रही है। कंपनी की कांस्टैंट करेंसी रेवेन्यू ग्रोथ 4 फीसदी देखने को मिली। कंपनी ने फिस्कल ईयर 2020-21 के लिए अपने रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस को बढाकर 2-3 फीसदी कर दिया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो