scriptपेट्रोल के दाम में 7 पैसे की बढ़ोतरी और डीजल की कीमत में 10 पैसे प्रति लीटर की कटौती | Today Petrol Price rise 7 and diesel price reduce 10 paise per litre | Patrika News

पेट्रोल के दाम में 7 पैसे की बढ़ोतरी और डीजल की कीमत में 10 पैसे प्रति लीटर की कटौती

Published: Mar 15, 2019 07:21:20 am

Submitted by:

Saurabh Sharma

IOC के अनुसार पेट्रोल के दाम में हुआ 7 पैसे प्रति लीटर का इजाफा
IOC के अनुसार डीजल की कीमत में 10 पैसे प्रति लीटर की कटौती
थोक और खुदरा महंगाई बढऩे से डीजल की कीमतों में लगाम

petrol diesel price

पेट्रोल के दाम में 7 पैसे की बढ़ोतरी और डीजल की कीमत में 10 पैसे प्रति लीटर की कटौती

नई दिल्ली। मौजूदा हफ्ते में थोक और खुदरा महंगाई के आंकड़े आने के बाद डीजल के दाम में लगातार कटौती देखने को मिल रही है। वहीं पेट्रोल की कीमत में इजाफा जारी है। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) से मिले आंकड़ों के अनुसार देश के चार प्रमुख आंकड़ों के अनुसार देश के चार प्रमुख महानगरों में पेट्रोल के दाम में 7 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया गया है। वहीं डीजल की कीमत में 10 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है। जानकारों की मानें तो इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल के दाम में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। जिसके बाद देश में पेट्रोल और डीजल के दाम में इजाफा देखने को मिल सकता है। आइए आपको भी बताते हैं कि आज देश के चार प्रमुख महानगरों में आपको पेट्रोल और डीजल के दाम कितने चुकाने होंगे?

पेट्रोल के दाम में 7 पैसे प्रति लीटर का इजाफा
आईओसी से मिले आंकड़ों के अनुसार देश के चार प्रमुख महानगरों में पेट्रोल के दाम में 7 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया गया है। जिसके बाद नई दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल के दाम क्रमश: 72.55, 74.63 और 78.17 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं चेन्नई पेट्रोल के दाम में 8 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। जिसके बाद यहां पर पेट्रोल के दाम 75.35 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं।

इतने कम हुए डीजल के दाम

महानगरपेट्रोल के दाम (रुपए प्रति लीटर)कटौती (पैसे प्रति लीटर)
नई दिल्ली72.557
कोलकाता74.637
मुंबई78.177
चेन्नई75.358

डीजल के दाम में 10 पैसे प्रति लीटर की कटौती
आईओसी से मिले आंकड़ों के अनुसार देश के चार प्रमुख महानगरों में डीजल के दाम में 10 पैसे प्रति लीटर की कटौती देखने को मिली है। जिसके बाद नई दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में डीजल के दाम क्रमश: 67.22, 69.01 और 70.42 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं चेन्नई डीजल के दाम में 11 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। जिसके बाद यहां पर डीजल के दाम 71.04 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं।

इतने कम हुए डीजल के दाम

महानगरपेट्रोल के दाम (रुपए प्रति लीटर)कटौती (पैसे प्रति लीटर)
नई दिल्ली67.2210
कोलकाता69.0110
मुंबई70.4210
चेन्नई71.0411
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो