15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शेयर बाजार की मजबूत शुरूआत, सेंसेक्स को मिला 122 अंकों का साथ, निफ्टी में 45 अंकों की तेजी

दुनियाभर के बाजारों में मिल-जुले संकेतों के बाद भी बुधवार को घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला। कारोबार के शुरू में सेंसेक्स 35800 के पार निकल गया। सेंसेक्स 122 अंक मजबूत होकर 35814 के स्तर पर है।

2 min read
Google source verification

image

Saurabh Sharma

Jun 13, 2018

Sensex

शेयर बाजार की मजबूत शुरूआत, सेंसेक्स को मिला 122 अंकों का साथ, निफ्टी में 45 अंकों की तेजी

नर्इ दिल्ली। अमरीकी राष्ट्रपति आैर नाॅर्थ कोरिया के राष्ट्रपतियों की मीटिंग के बाद भारत को इसका फायदा मिलना शुरू हो गया है। दोनों के बीच बैठक के 24 घंटे बाद जब भारतीय बाजार खुले तो सेंसेक्स 35 हजार के स्तर को पार कर गया। वहीं निफ्टी भी 11 हजार के आसपास को छू गया। खुशी की बात तो ये है कि निफ्टी के सभी 11 इंडेक्स हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं। आइए आपको भी बताते हैं कि आज सेसेंक्स किस तरह का रहा।

कुछ एेसा रहा बाजार
दुनियाभर के बाजारों में मिल-जुले संकेतों के बाद भी बुधवार को घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला। कारोबार के शुरू में सेंसेक्स 35800 के पार निकल गया। सेंसेक्स 122 अंक मजबूत होकर 35814 के स्तर पर है, वहीं निफ्टी 45 अंक मजबूत होकर 10887 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी पर सभी 11 इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रह हैं, वहीं बैंक और फार्मा इंडेक्स में सबसे ज्यादा तेजी है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीददारी दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी चढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.5 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी तक उछला है।

इनमें देखने को मिली मजबूती
कारोबार के दौरान हैवीवेट शेयरों में सनफार्मा, टीसीएस, ल्यूपिन, सिप्ला, डॉ रेड्डीज में 2.80 फीसदी तक तेजी दिखी। वहीं, भारती एयरटेल, इंडियासबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, ओएनजीसी और इंफ्राटेल में 1.56 फीसदी तक गिरावट है। अन्य शेयरों में डेल्टा कॉर्प, वकरांगी, अडानी इंटरटेनमेंट और रेडिंगटन में 7.57 फीसदी तक तेजी है। निफ्टी पर सबसे ज्यादा 1.49 फीसदी तेजी फार्मा इंडेक्स में है। वहीं, आईटी इंडेक्स में 1 फीसदी, पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.67 फीसदी, प्राइवेट बैंक इंडेक्स में 0.25 फीसदी और निफ्टी बैंक इंडेक्स में 0.27 फीसदी तेजी है। ऑटो इंडेक्स में 0.42 फीसदी, मेटल में 0.30 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स में 0.34 फीसदी तेजी है।

रुपए में देखने को मिली मजबूती
खुदरा महंगाई के 4 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंचने का असर बुधवार को रुपए की चाल पर दिखा। कारोबार के शुरू में रुपए की कमजोर शुरूआत हुई। रुपया डॉलर के मुकाबले 11 पैसे कमजोर होकर 67.59 प्रति डॉलर के भाव पर खुला। मंगलवार को रुपया 67.48 प्रति डॉलर के भाव पर बंद हुआ था। हालांकि इसके प्रति डॉलर 67.35-67.70 की रेंज में रहने की उम्मीद है।