scriptTomato 120 rupees, four times costlier in ten days... prices will increase further | Tomato Price: टमाटर 120 रुपए किलो, दस दिन में चार गुना महंगा...अभी और बढ़ेंगे दाम | Patrika News

Tomato Price: टमाटर 120 रुपए किलो, दस दिन में चार गुना महंगा...अभी और बढ़ेंगे दाम

locationजयपुरPublished: Jun 27, 2023 11:27:50 am

टमाटर की कीमतों ने घर का बजट बिगाड़ के रख दिया है। भीषण गर्मी, कम उत्पादन और बारिश में देरी से टमाटर की खुदरा कीमतें अब 120 रुपए किलो तक पहुंच गई हैं।

टमाटर 120 रुपए, दस दिन में चार गुना महंगा...अभी और बढ़ेंगे दाम
टमाटर 120 रुपए, दस दिन में चार गुना महंगा...अभी और बढ़ेंगे दाम

टमाटर की कीमतों ने घर का बजट बिगाड़ के रख दिया है। भीषण गर्मी, कम उत्पादन और बारिश में देरी से टमाटर की खुदरा कीमतें अब 120 रुपए किलो तक पहुंच गई हैं। थोक बाजारों में यह 75 से 80 रुपए किलो तक है। टमाटर के साथ कुछ हरी सब्जियों के दाम भी तेजी से बढ़े हैं। दस दिन पहले 25 से 30 रुपए किलो मिलने वाला टमाटर अब 120 रुपए पर पहुंच गया है। शहर के अधिकांश इलाकों में खुदरा बाजारों में इसकी कीमत 110 से 120 रुपए पहुंच गई है, जबकि थोक बाजार में यह 75 से 80 रुपए किलो मिल रहा है। दस दिन पहले थोक बाजार में इसकी कीमत 20 से 25 रुपए थी।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.