21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उम्मीद 2021 – सोच समझ कर किया निवेश ही देगा रिटर्न

- परिस्थितियों के अनुकूल, दौर ग्लोबल इनवेस्टिंग का है । - वित्तीय वितरण, मोराटोरियम और क्रेडिट गारंटी जैसी योजनाओं ने आत्मविश्वास जगाया है।

less than 1 minute read
Google source verification
उम्मीद 2021 -  सोच समझ कर किया निवेश ही देगा रिटर्न

उम्मीद 2021 - सोच समझ कर किया निवेश ही देगा रिटर्न

भारतीय अर्थव्यवस्था ने इस महामारी का मुकाबला सही ढंग से किया है। वित्तीय वितरण, मोराटोरियम और क्रेडिट गारंटी जैसी योजनाओं ने आत्मविश्वास जगाया है। निवेश के संदर्भ में भी यही कहा जा सकता है कि जो निवेशक सोच समझ कर सही रास्ते तय करेंगे, वे 'रुपये की औसत लागत' के माध्यम से हाई रिटर्न प्राप्त कर पाएंगे। आने वाले साल में कैसे होंगे निवेश के तरीके, कैसे मिलेगा अच्छा रिटर्न इस बारे में हमने एक्सपर्ट जिनेश गोपानी, हेड इक्विटी, एक्सिस एएमसी से बातचीत की ।

इस दौरान बाजार ने कुछ आश्चर्यजनक उतार-चढ़ाव देखे हैं, जिससे निवेशकों में भ्रम की स्थिति बनी है। बाजार का मूल्यांकन उच्च स्तर पर पहुंच गया है, इसलिए हमें इसे कीमत और कमाई के नजरिए से देखने की जरुरत है। अर्थव्यवस्था के खुलने और आर्थिक गतिविधि सामान्य होने के साथ ही, बाजार धन सृजन के लिए भरपूर अवसर प्रदान करेगा।

वर्ष 2021 में फार्मा, उपभोक्ता, आइटी क्षेत्र में उच्च मांग रह सकती है, जिसका सकारात्मक असर भी इस सेक्टर की कंपनियों पर देखने को मिलेगा। फिलहाल निवेश के जो रुझान दिख रहे हैं, वो 'ग्लोबल इनवेस्टिंग यानी वैश्विक निवेश के हैं। निवेशक वैश्विक विषयों में निवेश करने के लिए तैयार हैं, क्योंकि वे अपने पोर्टफोलियो में विविधता लाते हुए और एक देश में निवेश के जोखिम से बचते हुए, दुनिया भर की शीर्ष कंपनियों में निवेश करना चाहते हैं।