जीडीपी ग्रोथ अनुमान भी बढ़ाया अमरीकी इकोनॉमी और जॉब मार्केट में मजबूत तेजी देखने को मिल रही है। इसी के चलते फेड ने जीडीपी ग्रोथ का अनुमान भी 2.1% से बढ़ाकर 2.5% कर दिया है। बैंक की ओर से जारी बयान में कहा गया है इस बढ़ोतरी के साथ नौकरी, मार्केट और इकोनॉमिक व्यवस्था को मजबूत मिल सकती है। अमरीकी सेंट्रल बैंक ने दरें बढ़ाने का फैसला जॉब मार्केट को देखते हुए किया है, बैंक ने अमेरिका में नौकरियों को लेकर बहुत गुलाबी तस्वीर पेश की है। महंगाई दर के 2 फीसदी तक पहुंचने की उम्मीद है और चरणों में ब्याज बढ़ाने से रोजगार बढ़ेगा।