scriptशेयर बाजार में अमरीका चीन ट्रेड डील और कोराना वायरस का मिक्स्ड इंपैक्ट, सेंसेक्स में 84 अंकों की बढ़त | US China Trade Deal and Corana Virus Mixed Impact in Stock Market | Patrika News

शेयर बाजार में अमरीका चीन ट्रेड डील और कोराना वायरस का मिक्स्ड इंपैक्ट, सेंसेक्स में 84 अंकों की बढ़त

Published: Feb 14, 2020 10:54:24 am

Submitted by:

Saurabh Sharma

सेंसेक्स 84 अंकों की बढ़त के साथ 41543.84 अंकों पर कर रहा है कारोबार
निफ्टी 50 में देखने को मिल रही है 30 अंकों की बढ़त, 12204.60 पर कारोबार
चीन ने आज से 75 बिलियन डॉलर के अमरीकी सामान से आधी की ड्यूटी
चीन के हुबे में 116 लोगों की कोरोना वायरस से चली गई जान, यूएस में 15 मामले

Stock market closed day before Diwali, Sensex closed with slight gain

Stock market closed day before Diwali, Sensex closed with slight gain

नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार में सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन कोरोना वायरस और चीन द्वारा अमरीका सामान पर ड्यूटी घटाए जाने की खबरों का मिक्स्ड इंपैक्ट देखने को मिल रहा है। शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी 50 हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं। ऑटो और बैंकिंग सेक्टर में खरीदारी देखने को मिल रही है। छोटी ओर मझौली कंपनियों के इंडेक्स हरे निशान पर कारोबार करते दिखाई दे रहे हैं। वहीं दूसरी ओर विदेशी निवेशकों का इंडेक्स भी अच्छा कारोबार करता हुआ दिखाई दे रहा है। दो दिनों की अच्छी बढ़त के बाद एफएमसीजी सेक्टर बिकवाली के दबाव में दिखाई दे रहा है। आपको बता दें कि चीन 75 बिलियन डॉलर के अमरीकी प्रोडक्ट पर ड्यूटी आधी करेगा। घटे हुए टैरिफ आज लागू होंगे। उधर कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है। चीन में 254 नई मौतें सामने आई हैं। 15000 ताजा मामले सामने आ गए हैं।

यह भी पढ़ेंः- Petrol Diesel Price Today : डीजल लगातार दूसरे दिन सस्ता, पेट्रोल के दाम में कोई बदलाव नहीं

सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर
आज शेयर बाजार हरे निशान पर कारोबार करता हुआ दिखाई दे रहा है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 84.05 अंकों की बढ़त के साथ 41543.84 अंकों पर कारोबार कर रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 29.95 अंकों की बढ़त के साथ 12204.60 अंकों पर कारोबार कर रहा है। बीएसई स्मॉल कैप 41.79 अंकों की बढ़त के साथ 14783.51 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं बीएसई मिड-कैप 16.20 अंकों की बढ़त के साथ 15802.96 अंकों पर है। विदेशी निवेशकों का इंडेक्स सीएनएक्स मिडकैप 41.30 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

यह भी पढ़ेंः- Hostel Days में पहुंची सरकार, RBI पर पड़ता भार

हरे निशान पर सेक्टोरल इंडेक्स
सेक्टोरल इंडेक्स आज हरेे निशान पर कारोबार करता हुआ दिखाई दे रहा है। बीएसई ऑटो 89.98 अंकों की बढ़त पर है। वहीं बैंक एक्सचेंज 53.74, बैंक निफ्टी 55.35, कैपिटल गुड्स 73.33, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 79.05, बीएसई हेल्थकेयर 27.29, बीएसई आईटी 77.22, बीएसई मेटल 28.55, तेल और गैस 18.76, बीएसई पीएसयू 14.67 और बीएसई टेक 41.03 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं बीएसई एफएमसीजी 10.85 अंकों की गिरावट के साथ बिकवाली के दबाव में है।

यह भी पढ़ेंः- गिरती जीडीपी और बढ़ती महंगाई के बीच भारत बना ‘विकसित देश’!

यस बैंक के शेयरों में 6 फीसदी का उछाल
वहीं दूसरी ओर आज सुबह से ही यस बैंक का शेयर 6 फीसदी के उछाल के साथ कारोबार कर रहा है। टाटा मोटर्स 3.04 फीसदी, यूपीएल 1.77 फीसदी, ग्रासिम इंडस्ट्रीज 1.77 फीसदी और बजाज ऑटो 1.71 फीसदी अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर आयशर मोटर्स 1.41, कोल इंडिया 0.82, इंडसइंड बैंक 0.77, ओएनजीसी 0.71 और एनटीपीसी 0.61 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो