
नई दिल्ली। यस बैंक ने बैंक की वित्तीय सेहत को लेकर सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाहों और फर्जी खबरों के खिलाफ मुंबई पुलिस और साइबर सेल के पास शिकायत दर्ज कराई है। बैंक की ओर से यह शिकायत ऐसे समय दर्ज कराई गई है जब प्रवर्तक कंपनी में अपनी हिस्सेदारी और शेयर घटाने में जुटे हैं।
शेयर बाजार को दी जानकारी
यस बैंक ने शेयर बाजार को बताया , " बैंक ने व्हॉट्सएप और अन्य सोशल मीडिया मंचों पर उसकी वित्तीय स्थिति को लेकर प्रचारित की जा रही फर्जी खबरों और अफवाहों के खिलाफ मुंबई पुलिस और साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है। " बैंक ने फर्जी खबरों के उद्गम और शेयर ‘ बेचने वालों’ का पता लगाने के लिए विशेषज्ञों की टीम गठित करने का एजेंसियों से आग्रह किया है।
बैंक ने दी जानकारी
यस बैंक ने कहा , " जमाकर्ताओं के मन में डर और हलचल पैदा करने के लिए पिछले दिनों कुछ शरारती तत्वों ने बैंक को लेकर विभिन्न सोशल मीडिया मंचों पर फर्जी जानकारियां और अफवाहें फैलाई हैं। ये संदेश जमाकर्ताओं , हितधारकों और आम जनता की नजरों में बैंक की छवि को खराब करने के इरादे से फैलाए जा रहे हैं। " बैंक अपने सभी बहुमूल्य हितधारकों के हितों की रक्षा करने के प्रतिबद्ध है।
बैंक लेगा सख्त एक्शन
पिछले कुछ दिनों से यस बैंक के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। इस गिरावट के बाद से बाजार में यस बैंक को लेकर काफी अफवाह देखने को मिल रही है। इसी अफवाहों के खिलाफ बैंक ने कार्रवाई करने को कहा है। बैंक ने कहा कि जो भी लोग बाजार में इस तरह की अफवाएं फैला रहे हैं। उनके खिलाफ हम सख्त कार्रवाई करेंगे।
Updated on:
07 Oct 2019 09:19 am
Published on:
07 Oct 2019 09:16 am
बड़ी खबरें
View AllShare Market News
कारोबार
ट्रेंडिंग
