
Young Isha and Akash Ambani in Fortune 40 Under 40 list
नई दिल्ली। मुकेश अंबानी के बाद अब उनके बच्चों का नाम भी इंटरनेशनल मैग्जीन की लिस्ट में आने लगा है। ईशा अंबानी का नाम तो पहले भी आया है, लेकिन आकाश अंबानी का नाम पहली बार किसी लिस्ट में देखा गया है। फॉर्च्यून की 40 अंडर 40 की लिस्ट में ईशा और आकाश अंबानी ( Fortune 40 Under 40 List ) दोनों नाम दर्ज किया गया है। इस लिस्ट में कुल चार भारतीयों के नाम शामिल है। तीसरा नाम बायजूस के फाउंडर रविंद्रन और शाओमी इंडिया के मैनेजिंग डायरेडक्टर का नाम भी शामिल है। आपको बता इें कि फॉर्च्यून ने फाइनेंस, टेक्नॉलोजी, हेल्थकेयर, पॉलिटिक्स और मीडिया एंव एंटरटेनमेंट की कैटेगरी में 40 साल के अंदर के दुनिया के 40 टॉप बिजनेसमैन की लिस्ट जारी की है। ईशा और आकाश अंबानी का नाम टेक कैटेगरी में रखा गया है।
जियोमार्ट लांच करनेमें अहम भूमिका
फॉर्च्यून के अनुसार ईशा और आकाश अंबानी ने जियो को आगे ले जाने में अहम भूमिका निभाई है। मई में जियोमार्ट को लांच किया, जिससे दुनिया की सबसे बड़ी ईकॉमर्स कंपनी और भारती की सबसे बड़ी ईकॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के सामने बड़ी चुनौती पेश की है। मैग्जीन के अनुसार जियो को आगे बढ़ाने के लिए दोनों ने मिलकर दुनिया की कई टेक कंपनियों के साथ डील डेढ़ लाख करोड़ रुपए की डील को फाइनल कराने में मदद की और रिलायंस को डेट फ्री बनाया।
बायूजस फाउंडर के बारे में क्या कहा
वहीं फॉर्च्यून मैगजीन की ओर से बायजूस के फाउंडर रवींद्रन की भी काफी तारीफ की गई। फॉच्र्यून ने उनके बारे में कहा कि उन्होंने दुनिया को बतााया कि सफल ऑनलाइन एजुकेशन कंपनी बनाना मुश्किल नहीं है। फॉच्र्यून की ओर से कहा गया है कि अब उन्हें अमरीका और ब्रिटेन जैसे देशों में अपने कारोबार का विस्तार करना चाहिए। वहीं दूसरी ओर मनु जैन ने शाओमी से जुडऩे से पहले ई-कॉमर्स कंपनी जबोंग की स्थापना की थी, जिसे फ्लिपकार्ट को बेच दिया था।
Updated on:
03 Sept 2020 10:02 am
Published on:
03 Sept 2020 09:51 am
बड़ी खबरें
View Allबाजार
कारोबार
ट्रेंडिंग
