
Student
मथुरा। मॉनसून के दिनों में मथुरा के तमाम रास्तों की हालत ऐसी बनी हुई है कि पैदल चलना तो दूर वाहन से कहीं जाना भी मुश्किल है। रास्ते में कई-कई फुट पानी भरा है। इसके चलते कई बार बच्चे स्कूल जाते समय फिसल जाते हैं और उनकी यूनिफार्म खराब हो जाती है। यही हाल मरहला से हसनपुर जाने वाले मार्ग का है। मॉनसून के महीने में रोजाना की इस परेशानी से तंग आकर आठवीं कक्षा की एक छात्रा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखा है, जिसमें मरहला से हसनपुर जाने वाली सड़क बनवाने का निवेदन किया है। साथ ही लिखा है कि जब तक सड़क निर्माण कार्य नहीं हो जाता, तब तक स्कूल जाने के लिए बच्चों को हेलीकॉप्टर सुविधा दी जाए या स्टीमर चलाया जाए।
ये है मामला
मांट तहसील के नौहझील ब्लाॅक की ग्राम पंचायत भूरेका का एक गांव मरहला है। मरहला गांव में केवल एक प्राथमिक विद्यालय है जो पांचवी कक्षा तक है। आगे की पढ़ाई करने के लिए बच्चों को हसनपुर जाना पड़ता है। मरहला से हसनपुर करीब तीन किलोमीटर दूर है। हसनपुर जाने के लिए पक्की सड़क नहीं है। रास्ता उबड़ खाबड़ है। मॉनसून के दिनों में इस रास्ते पर जगह जगह पानी भी भर जाता है। कहीं-कहीं तो रास्ते को काटकर किसानों ने अपने खेतों में मिला लिया है जिसके चलते बच्चे पानी के बीच पगडंडी की मदद लेकर स्कूल जाते हैं। मरहला गांव के बच्चों को पढ़ने के लिए रोजाना इस स्थिति का सामना करना पड़ता है। कई बार बच्चे फिसलकर गिर पड़े जिससे उनकी यूनीफॉर्म खराब हो गई। इस परेशानी से तंग आकर आठवीं कक्षा की छात्रा भावना ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है।
ये लिखा है पत्र में
भावना ने पत्र में लिखा है... सेवा में माननीय योगी जी आदित्यनाथ, माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश, विषय— सड़क बनवाने के संबन्ध में। महोदय मेरा नाम भावना है और मैं कक्षा आठ की छात्रा हूं। मेरे गांव मरहला में कक्षा एक से लेकर पांचवीं तक ही स्कूल है। जूनियर से लेकर उच्च शिक्षा प्राप्ति के लिए हमें श्रीराधा कृष्ण इंटर कॉलेज व डिग्री कॉलेज हसनपुर जाना पड़ता है। बैंक, पुलिस चौकी और तहसील जाने के लिए भी हसनपुर तक जाना पड़ता है। इस रास्ते पर जलभराव के कारण निकलना दुश्वार हो गया है। वर्तमान समय में ये रास्ता पूर्ण रूप से बंद पड़ा है। कहीं कहीं तो किसानों ने रास्ते काटकर अपने खेतों में मिला लिया है। इस परिस्थिति में हम कैसे शिक्षा हासिल करें। सीएम सर मैं छात्रा भावना निवेदन करती हूं कि जब तक मरहला से लेकर हसनपुर का रास्ता नहीं बनवाया जा रहा है, तब तक हमें स्कूल जाने के लिए यातायात सुविधा प्रदान करें। चाहे तो हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की जाए या स्टीमर चलवाया जाए, लेकिन हमें शिक्षा का अधिकार प्रदान किया जाए। आप भी बेटी पढ़ाओ और बेटी बचाओ पर बहुत ध्यान दे रहे हैं। मेरी जैसी दर्जनों बेटियां हैं जो स्कूल नहीं जाया करतीं। कृपया तत्काल ध्यान देते हुए मरहला से हसनपुर की पक्की सड़क बनवाई जाए।
Published on:
25 Jul 2018 01:09 pm
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
