26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मथुरा कोर्ट पहुंचे अभिनव अरोरा, कहा-हम इतने भी बुरे नहीं थे जितना इल्जाम लगाए लोगों ने…

Abhinav Arora in Court: अभिनव अरोरा एक बार फिर चर्चा में हैं। वो मथुरा कोर्ट पहुंचे और अपना दर्द बयां किया। आइये बताते हैं आखिर अभिनव अरोरा कोण कोर्ट क्यों जाना पड़ा ? 

1 minute read
Google source verification
Abhinav Arora in Court
Play video

Abhinav Arora in Court

Abhinav Arora in Court: वायरल बाल संत अभिनव अरोरा एक बार फिर चर्चा में हैं। वो शुक्रवार की सुबह मथुरा कोर्ट पहुंचे। दरअसल, अभिनव अरोरा का रामभद्राचार्य महाराज के साथ मंच पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसके बाद सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया गया। सात यूट्यूबर के खिलाफ अभिनव अरोरा ने शिकायत की है जिसकी सुनवाई मथुरा के ACJM कोर्ट में होगी।

Abhinav Arora ने क्या कहा ?

एक कविता के माध्यम से अभिनव अरोरा ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि हम इतने भी बुरे नहीं थे जितने इल्जाम लगाए लोगों ने। चंद लाइक्स और व्यूज के लिए न जाने कितनी बात बनाई लोगों ने। भेड़ चाल में चलकर न कैसे सब बहक गए, राधा नाम लेने को भी धंधा बताया लोगों ने। मैं अदना सा बालक तो कान्हा जी का सेवक हूं, मेरी तो छोडो इनकी भक्ति का मजाक बनाया लोगों ने।

यह भी पढ़ें: कलाकारों ने पेश की ‘कबाड़ से जुगाड़’ की अनूठी मिशाल, बनाई 25 फीट ऊंची लड्डू गोपाल की मूर्ति

अभिनव अरोरा के वकील ने क्या कहा ?

अभिनव अरोरा के वकील पंकज आर्य ने बताया कि कुछ लोग हैं जिन्होंने अभिनव अरोरा के खिलाफ मुहीम चला रखी है। वो सब सनातन धर्म के खिलाफ मुहीम चला रखे हैं। उन्ही के खिलाफ हम न्यायालय में आए हैं। इनको तब तक नहीं छोड़ेंगे जब तक हमे पूरा न्याय नहीं मिलेगा। चाहे हमे हाई कोर्ट जाना पड़े चाहे सुप्रीम कोर्ट जाना पड़े।