19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलवे की पटरी पर किया शिवलिंग का जलाभिषेक, आचार्य कौशिक महाराज का वीडियो वायरल

Acharya Kaushik Maharaj: आचार्य कौशिक महाराज का एक वीडियो इन दिनों चर्चा में है। इस वीडियो में वह रेलवे पटरियों पर भगवान शिव का 'जलाभिषेक' कर रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Acharya Kaushik Maharaj

Acharya Kaushik Maharaj: कथा वाचक आचार्य कौशिक महाराज का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह रेल की पटरी पर शिवलिंग रखकर जलाभिषेक करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। यह वीडियो उत्तर प्रदेश के मथुरा का बताया जा रहा है।

पुराना बताया जा रहा है वायरल वीडियो

आश्रम की तरफ से वीडियो को कई साल पुराना बताया जा रहा है। परिक्रमा मार्ग में टटिया स्थान के पास स्थित तुलसी वन के अधिष्ठात्रा आचार्य कौशिक महाराज द्वारा शिवलिंग को रेल ट्रैक पर रखकर पूजन संबंधी वीडियो वायरल होने के बाद नगर में तरह-तरह की चर्चाएं होने लगीं। सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो पर भी यूजर लिख रहे हैं कि एक प्रसिद्ध संत को यह शोभा नहीं देता। गंदी पटरियों पर शिवलिंग रखकर पूजना भावनाओं को ठेस पहुंचाना है।

इस सम्बन्ध में आचार्य कौशिक से बात नहीं हो सकी, लेकिन उनके भाई रामदेव शास्त्री ने बताया कि वीडियो कई साल पुराना है, जिसे अब प्रसारित किया गया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी सनातन के लिये समर्पित कर दी। इंसान से गलती हो जाती हैं। कुछ लोग उनकी प्रसिद्धि पर लांछन लगाने के लिये तैयार बैठे रहते हैं। पुराने वीडियो को वायरल कर छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है।

'आचार्य को मांगनी चाहिए माफी'

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस वीडियो पर श्रीकृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने बयान जारी कर कहा, "रेल ट्रैक पर बहुत गंदगी होती है। ज्ञानी व्यक्ति द्वारा ऐसा करना निंदनीय है। इस तरह की पूजा करने से सभी आहत हैं। उन्हें इसके लिए सभी से क्षमा मांगनी चाहिए।" पत्रिका वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।