23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर AK-47 से चली गोली, सुरक्षाकर्मी घायल

अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि गोली सिपाही ने स्वयं मारी है या दुर्घटना बस चली है या किसी और ने मारी है।

2 min read
Google source verification

मथुरा

image

Amit Sharma

Apr 20, 2018

 Shrikrishna Janm Sthan

मथुरा। भगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली पर तैनात सुरक्षाकर्मी गोली लगने से घायल हो गया है। बताया जा रहा है कि सुरक्षाकर्मी की राइफल से ही गोली चली थी। घायल सिपाही को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि गोली सिपाही ने स्वयं मारी है या दुर्घटना बस चली है या किसी और ने मारी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

सिपाही की हालत गंभीर

श्रीकृष्ण जन्म स्थान पर उस समय हड़कम्प मच गया जब यहां रेड जोन स्थित एक नम्बर गेट पर अचानक गोली चलने की आवाज आई। गोली चलने की आवाज सुनकर सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी सतर्क होते उससे पहले पता चला कि यह गोली गेट नम्बर एक पर बने पोस्ट में चली है। गेट पर तैनात पुलिसकर्मी जब वहां पहुंचे तो पाया कि वहां तैनात पीएसी के दरोगा सत्यनारायण उपाध्याय गम्भीर अवस्था में घायल पड़े हुए हैं। सत्यनारायण को घायल अवस्था में एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी हालत गम्भीर बनी हुई है। दरोगा को संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कम्प मच गया और तत्काल पुलिस के आला अधिकारी अस्पताल पहुंच गए।

एक 47 से चली गोली

बता दें कि सोरों कासगंज के रहने वाले सत्यनारायण पीएसी की बरेली सिथित आठवीं बटालियन में तैनात हैं। 15 मार्च को वह बटालियन स? कृष्ण ?? जन्मस्थान पर सुरक्षा के लिए आये थे। दरोगा की ड्यटी जन्मभूमि के गेट नंबर एक पर कंक्रीट के बने बूथ पर थी। देर रात्रि के करीब अचानक पोस्ट में गोली चलने से सिपाही घायल हो गया। गोली चलने से वहां अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया । बताया जा रहा है दरोगा को लगी गोली एके-47 की है। फिलहाल पुलिस ने मौके से मिली एके 47 को जब्त कर लिया है और फॉरेंसिक टीम की मदद से साक्ष्य जुटाने में जुट गई है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि गोली सिपाही ने स्वयं मारी है या दुर्घटना बस चली है या किसी और ने मारी है।