25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सामुदायिक अस्पताल की डॉक्टर पर लगा रिश्वत मांगने का आरोप, किया मिसट्रीट

सरकारी अस्पताल में तैनात महिला चिकित्सक ने मरीज से इलाज के बदले चार हजार रुपए लिए औऱ गलत ऑपरेशन कर दिया।

2 min read
Google source verification

मथुरा

image

Amit Sharma

Apr 20, 2018

Mathura Crime News

मथुरा। वृंदावन स्थित संयुक्त जिला चिकित्सालय में डाॅक्टर की लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है। आरोप है कि अस्पताल में तैनात एक महिला चिकित्सक ने रुपए लेने के बाद भी एक मरीज का गलत आॅपरेशन कर दिया। अब मरीज की स्थिति में सुधार न होने पर डाॅक्टर ने उसे आगरा रेफर करने की बात कही और हाथ खड़े कर दिए तो मरीज के परिजन बिफर गए और मामले की शिकायत अधिकारियों से की है। अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं और जांच टीम गठित कर दी है।

जानकारी के मुताबिक गांव तरौली निवासी ज्ञानसिंह की पत्नी सुमित्रादेवी उम्र करीब 48 वर्ष के पेट में शिकायत होने पर परिजन उसे दिखाने के लिए वृंदावन स्थित संयुक्त जिला अस्पताल में लेकर आए यहां उन्होंने महिला रोग विशेषज्ञ डाॅ. रश्मि गोयल को सुमित्रा नाम की महिला मरीज दिखाई। परिजनों का कहना है कि डाॅ. रश्मि गोयल ने जांच कराने के बाद मरीज के यूट्रस में रसौली की परेशानी बताकर यूट्रस निकालने की बात कही और आॅपरेशन के एवज में चार हजार रुपए भी मांगे। रुपए देने के बाद 27 मार्च को डा. रश्मि गोयल ने मरीज सुमित्रा देवी का आॅपरेशन किया और मरीज के परिजनों को बताया कि कुछ दिन ब्लीडिंग और यूरिन पास होगा लेकिन धीरे-धीरे सब ठीक हो जाएगा। मरीज सुमित्रा देवी के बेटे विनोद ने बताया कि उनकी स्थिति में सुधार नहीं हुआ और स्थिति और बिगड़ गई जिस पर बुधवार-बृहस्पतिवार की रात करीब एक बजे वो अपनी मां को अस्पताल लेकर आया और दोबारा एडमिट कराया। परेशानी के बारे में पूछने पर डाक्टर साहिबा ने पहले तो उन्हें कुछ नहीं बताया लेकिन बार-बार पूछने पर बताया कि थोड़ी परेशानी है इसके लिए मरीज को आगरा रेफर कर देती हूं।


सीएमएस से शिकायत

रिपेार्ट दिखाकर पूछने पर डाॅ. रश्मि गोयल ने बताया कि यूरिथ्रा में कट लग जाने की वजह से लगातार यूरिन पास हो रहा है। सरकारी अस्पताल में रुपए लेकर भी गलत आॅपरेशन होने की जानकारी होने पर भड़के परिजनों ने लापरवाह डाॅ. रश्मि गोयल की शिकायत अस्पताल के सीएमएस डाॅ. केके गुप्ता से की है। इस बारे में जब सीएमएस डाॅ. केके गुप्ता से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में आया है। यूरेथ्रा में कट लगने की बात सामने आई है और तीमारदारों से आॅपरेशन के एवज में चार हजार रुपए लेने का मामला भी संज्ञान में आया है। उन्होंने बताया कि मरीज को बेहतर इलाज के लिए अस्पताल के सीनियर सर्जन डाॅ. एसके जैन से बात की गई है वहीं डाॅ. रश्मि गोयल के खिलाफ शिकायत पर जांच की जा रही है।

संविदा पर तैनात हैं डाॅ. रश्मि गोयल
वृंदावन स्थित संयुक्त जिला अस्पताल में डाॅ. रश्मि गोयल एनआरएचएम के अंतर्गत संविदा पर तैनात हैं और ओपीडी में महिला मरीजों को देखने के साथ ही इनका कामजननी सुरक्षा योजना में महिलाओं की डिलीवरी कराना है लेकिन अपने थोड़े से लालच के लिए ये डाॅक्टर साहिबा मरीजों की जान से खिलवाड़ करने पर आमादा हैं। पूर्व में भी इनके खिलाफ कई बार मरीजों और उनके तीमारदारों ने शिकायत की है लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला।